नेटफ्लिक्स फिल्म नादानियां से खुशी कपूर के साथ एक्टिंग डेब्यू करने वाले सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान कॉन्ट्रोवर्सी में आ गए हैं.
नेटफ्लिक्स फिल्म नादानियां से खुशी कपूर के साथ एक्टिंग डेब्यू करने वाले सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान कॉन्ट्रोवर्सी में आ गए हैं. दरअसल, स्टारकिड ने कथित तौर पर पाकिस्तानी फिल्म क्रिटिक द्वारा उनकी डेब्यू फिल्म को दिए रिव्यू पर नाराजगी जताई है. इसकी झलक तामूर इकबाल के इंस्टाग्राम पेज पर देखने को मिली है, जिन्होंने एक स्क्रीनशॉट अपने पोस्ट पर शेयर किया, जिसमें इब्राहिम अली खान कथित तौर पर क्रिटिक पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. यह पोस्ट वायरल होते ही इंस्टाग्राम यूजर्स ने भी रिएक्शन देना शुरू कर दिया है.
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, इब्राहिम अली खान ने लिखा, “तमूर लगभग तैमूर जैसा… तुम्हें मेरे भाई का नाम मिला. सोचो तुम्हें क्या नहीं मिला? उसका चेहरा. तुम बदसूरत कूड़े के टुकड़े हो. चूंकि तुम अपने शब्दों को अपने तक नहीं रख सकते, इसलिए परेशान मत हो, वे तुम्हारी तरह ही अप्रासंगिक हैं. बदसूरत, बकवास, मुझे तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए बुरा लग रहा है – और अगर मैं तुम्हें एक दिन सड़कों पर मिलूं तो मैं तुम्हें और भी बदसूरत बनाकर छोड़ दूंगा – तुम चलते-फिरते कूड़े के टुकड़े हो.”
इस पर क्रिटिक ने जवाब में लिखा, “हाहाहाहाहाहा देखिए यह मेरा आदमी है. यह वह आदमी है, जिसे मैं फिल्म में देखना चाहता हूं. वह नकली कॉर्नेटो, भावुक और शर्मनाक इंसान नहीं. लेकिन हां, नाक की सर्जरी वाली टिप्पणी बुरी थी. बाकी मैं पूरी तरह से स्वीकार करता हूं. आपके पिता का बहुत बड़ा फैन हूं. उन्हें निराश मत करना.” इस पोस्ट को शेयर करते हुए तामूर ने कैप्शन में लिखा, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने वेरिफाइड अकाउंट से जो शानदार रिएक्शन दी. वह तब आई जब मैंने उनकी पहली फिल्म नादानियां का मजाक उड़ाया था. आपको शुभकामनाएं दोस्त. आशा है कि आप भविष्य में अच्छा करेंगे.
इस मैसेज की पुष्टि नहीं की जा सकती. लेकिन अपनी नई इंस्टाग्राम स्टोरी में पाकिस्तानी क्रिटिक ने जानकारी दी कि इब्राहिम अली खान ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है.
NDTV India – Latest
More Stories
Monalisa Looks: महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा का स्टाइल है सबसे हटकर, इन 5 लुक्स को देखकर तो उड़ गए फैंस के होश
घायल लंगूर इलाज करवाने खुद दवा की दुकान पहुंचा, फिर ऐसे करवाई मरहम पट्टी, यूजर्स बोले- अगर यह इंसान होता तो…
सुनीता विलियम्स के सामने जब आया ‘एलियन’, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर यह क्या नजर आया- VIDEO देखिए