वीडियो में आप देखेंगे कि बच्चा काफी रोया हुआ है और उसकी आंखों में भी आंसू भरे हैं. वो बहुत दुखी होकर कह रहा है- दोस्तों हम बच्चों को भी जिंदगी जीनी है ना?
पढ़ाई का प्रेशर जब पढ़ता है, तो बच्चे ही क्या बड़े भी परेशान हो जाते हैं. आजकल तो बच्चों पर पढ़ाई का कुछ ज्यादा ही प्रेशर होता है. आए दिन उन्हें सरप्राइज टेस्ट, प्रोजेक्ट, असाइनमेंट और दूसरी परीक्षाएं देनी पड़ती हैं. ऐसे में कई बार वो बहुत परेशान भी हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ इस बच्चे के साथ जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये बच्चा बार-बार हो रहे एग्जाम से इतना ज्यादा परेशान हो गया कि एक वीडियो में उसने अपनी जमकर भड़ास निकाली.
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि बच्चा काफी रोया हुआ है और उसकी आंखों में भी आंसू भरे हैं. वो बहुत दुखी होकर कह रहा है- दोस्तों हम बच्चों को भी जिंदगी जीनी है ना? हमें भी तो जिंदगी जीनी है ना लेकिन एग्जाम पे एग्जाम…एग्जाम पे एग्जाम. जब मैं प्रधानमंत्री बनूंगा ना तो एग्जाम बैन कर दूंगा. तभी उसके पापा बगल में आकर खड़े होते हैं और कहते हैं मैंने कहा था एक्टिंग करनी है, तुम सीरियस क्यों हो जाते हो एग्जाम का नाम लेते ही.
देखें Video:
अब सोशल मीडिया पर बच्चे का यही वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @avi.rashi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 4 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अबतक 33 मिलियन बार देखा जा चुका है और 20 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये बच्चे के अंदर वास्तविकता झलक रही है मेरा, वोट तो इसी को मिलेगा. दूसरे यूजर ने लिखा- पूरे दिल से एक्टिंग की है. तीसरे यूजर ने लिखा- मैं तुम्हारा दर्द समझ सकता हूं.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
शराब घोटाला केस में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चलेगा मुकदमा, LG ने ईडी को दी मंजूरी
2024 की इन 5 कम बजट की फिल्मों ने बिग बजट मूवीज को चटाई धूल, चौथी ने बिना शोर शराबे के 10 गुना ज्यादा की कमाई
बुजुर्ग पति-पत्नी ने पंजाबी सॉन्ग काला शाह काला पर किया इतना प्यारा डांस, झूम उठे सारे मेहमान, Video से नहीं हटेंगी नज़रें