डीआईजी के निर्देश पर सीओ (Sambhal Circle Officer) अनुज चौधरी के खिलाफ जांच की जा रही है. उनपर आरोप है कि वो ऑन ड्यूटी धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं. यहां तक की एक धार्मिक कार्यक्रम में उन्होंने जुलूस के दौरान गदा उठा रखा था. इस मामले की जांच संभल के अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चद्रं कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के संभल के सीओ अनुज चौधरी इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुईं थी. जिसमें वो पुलिस यूनिफार्म में थे और उनके हाथ में गदा था. इन तस्वीरों को लेकर विवाद हो रहा है और अनुज चौधरी पर वर्दी नियमों के उल्लघंन का आरोप लगाया गया है. यहां तक की पुलिस महकमे में उनकी शिकायत तक की गई है. इन सबके बीच अनुज चौधरी ने एक फेसबुक पोस्ट काफी वायरल हो रहा. जिसमें उन्होंने गदा पकड़ की वजह बताई है. साथ ही अपनी कुछ पुरानी फोटो भी शेयर की है. जिसमें उन्होंने गदा पकड़ा हुआ है.
अनुज चौधरी ने लिखा कि जय बजरंग बली दोस्तों, मुझे शेरे हिंद खिताब कुमार खिताब केसरी वीर अभिमन्यू पुरस्कार व अनकों बार जीता हूं. अनेकों बार देश के कानो-कोने में दंगलों में मुंझ बजरंग बली महाराज जी की गदा से सम्मानित किया गया है, मैं जवान ही गदा पकड़े हुए हुआ हूं, जय हिंद. जय भारत. ये पोस्ट करते हुए अनुज चौधरी ने अपनी कुछ तस्वीरें ी शेयर की है.
कौन हैं अनुज चौधरी
जांच के दिए आदेश
बताया जा रहा है कि लखनऊ के आजाद अधिकारी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने लिखित शिकयत दी है.. डीआईजी के निर्देश पर सीओ (Sambhal Circle Officer) अनुज चौधरी के खिलाफ जांच की जा रही है. उनपर आरोप है कि वो ऑन ड्यूटी धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं. यहां तक की एक धार्मिक कार्यक्रम में उन्होंने जुलूस के दौरान गदा उठा रखा था. इस मामले की जांच संभल के अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चद्रं कर रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
दिशा पाटनी की बहन ने बचाई छोटी सी बच्ची की जान, खंडहर में फेंक कर चले गए थे मां-बाप!
UP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: आज आ सकता है यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
कर्नाटक के पूर्व DG ओम प्रकाश का उनके घर पर मर्डर, खून से लथपथ मिली लाश, मचा हड़कंप