January 10, 2025
'मैं बहुत बड़ा चोर हूं' लिखी तख्‍ती लटकाई, चोरी के आरोप में चप्‍पलों की माला पहनाकर जमकर पीटा

‘मैं बहुत बड़ा चोर हूं’ लिखी तख्‍ती लटकाई, चोरी के आरोप में चप्‍पलों की माला पहनाकर जमकर पीटा​

मुजफ्फरपुर में एक दलित युवक की चोरी के आरोप में 'मैं बहुत बड़ा चोर हूं' लिखी तख्ती और चप्‍पलों की माला पहनाकर जमकर पिटाई की गई.

मुजफ्फरपुर में एक दलित युवक की चोरी के आरोप में ‘मैं बहुत बड़ा चोर हूं’ लिखी तख्ती और चप्‍पलों की माला पहनाकर जमकर पिटाई की गई.

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक भूसा कारोबारी ने दलित व्‍यक्ति की चोरी के आरोप में पिटाई कर दी. खादी भंडार चौक पर आरोपी के गले में ‘मैं बहुत बड़ा चोर हूं’ लिखी तख्ती लटकाई और और चप्पल की माला पहनाकर इलाके में घुमाया गया. इस दौरान मौके पर काफी भीड़ जुटी गई. हालांकि किसी ने आरोपी युवक को बचाने की जहमत नहीं उठाई. इस दौरान किसी ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब वीडियो वायरल है और इस मामले की चर्चा हर ओर है.

मिठनपुरा थाने से 500 मीटर की दूरी पर आरोपी दलित युवक को तख्ती और चप्पल की माला पहनाकर घुमाया गया और इसकी पुलिस को भनक तक नहीं लगी. आरोपी एक भूसा कारोबारी के यहां काम करता था. वह सीवान से ट्रक में भूसा भरकर हाजीपुर और सराय पहुंचाता था. पिछले दिनों वह हाजीपुर में भूसे की बिक्री के 50 हजार रुपये और एक कर्मी से पांच हजार रुपये लेकर दिल्ली भाग गया. भूसा कारोबारी ने उसका पता लगाया और उसे दिल्‍ली जाकर पकड़ लिया. फिर उसे मुजफ्फरपुर लाया गया. भूसा कारोबारी ने आरोपी को पुलिस को नहीं सौंपा बल्कि खुद पीटने का फैसला किया.

युवक को दिल्‍ली से पकड़ा

भूसा कारोबारी संतोष गुप्ता ने बताया कि आरोपी भूसा ट्रक में लोडकर ले जाता था. बिक्री होने के बाद वह पैसा लाता भी था. तीन बार ट्रक लेकर गया तो पैसा लेकर आया. चौथी बार में नाश्‍ता लाने की बात कहकर के पैसा लेकर फरार हो गया. उसने किसी को फोन कर बताया कि मैं दिल्ली आ गया हूं. फिर उसे दिल्ली से पकड़कर लाया गया.

घटना का वीडियो वायरल

सूचना मिलने के बाद मिठनपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. उस वक्‍त तक आरोपी को भूसा कारोबारी ने छोड़ दिया था. थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि रुपये लेकर भागने वाले युवक की पिटाई की गई है. उसके गले मे चप्पल लटकाकर घुमाने का वीडियो सामने आया है. पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी को छोड़ दिया गया था. उन्‍होंने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.