विकसित भारत में देश के हर नागरिक के पास पक्की छत अच्छे घर हों, ये संकल्प लेकर हम काम कर रहे हैं. इस संकल्प की सिद्धी में दिल्ली का बहुत बड़ा रोल है. इसलिए भाजपा की केंद्र सरकार ने झुग्गियों की जगह पक्का घर बनाने का अभियान शुरू किया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी की रैली के साथ ही अपनी चुनावी तैयारियों का शंखनाद कर दिया है. दिल्ली के अशोक विहार की रैली में पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी इशारों-इशारों में तंज कसा है. पीएम मोदी ने कहा कि आज हम देश भलीभांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया. लेकिन बीते 10 वर्षों में चार करोड़ से अधिक गरीबों के घर का सपना पूरा किया है. मैं भी कोई शीश महल बना सकता था. मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर यही एक सपना था. मैं आपसे कहता हूं कि आप जब भी लोगों के बीच जाएं लोगों से मिले तो उन्हें मेरी तरफ वादा करके आना कि आज नहीं तो कल उनके लिए पक्का घर बनेगा उनको पक्का घर मिलेगा.
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत में देश के हर नागरिक के पास पक्की छत अच्छे घर हों, ये संकल्प लेकर हम काम कर रहे हैं. इस संकल्प की सिद्धी में दिल्ली का बहुत बड़ा रोल है. इसलिए भाजपा की केंद्र सरकार ने झुग्गियों की जगह पक्का घर बनाने का अभियान शुरू किया है. दो साल पहले भी मुझे कालकाजी एक्सटेंशन में झुग्गियों में रहने वाले भाई बहनों के लिए तीन हजार से ज्यादा घरों के शुभारंभ का अवसर मिला था. वो परिवार जिनकी कई पीढ़ियां सिर्फ झुग्गियों में ही रही. जिनके सामने कोई उम्मीद नहीं थी. वे पहली बार पक्के घरों में पहुंच रहे है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि तब मैंने कहा था ये तो अभी शुरुआत है. आज यहां 1500 घरों के चाबी दी गई है. ये स्वाभिमान अपार्टमेंट्स गरीबों के स्वाभिमान और गरिमा को बढाने वाले हैं. थोड़ी देर पहले जब मैं कुछ लाभार्थियों से बात की तो मैंने यही एहसास उनके भीतर देख रहा था. मैं नया उत्साह नया ऊर्जा अनुभव कर रहा था. ऐसा लग रहा था कि स्वाभिमान अपार्टमेंट की ऊंचाई से ऊंचे उनके सपने हैं. इन घरों के मालिक भले ही दिल्ली के अलग-अलग लोग हों लेकिन ये सबके सब मेरे परिवार के ही सदस्य हैं.
उन्होंने आगे कहा कि गरीबों के इन घरों में हर वो सुविधा है जो बेहतर जीवन जीने के लिए जरूरी है. यही तो गरीब का स्वाभिमान जगाता है और आत्मविश्वास बढ़ाता है. जो विकसित भारत की असली ऊर्जा है. हम यहीं रुकने वाले नहीं है. अभी दिल्ली में करीब तीन हजार ऐसे ही और घरों के निर्माण का काम कुछ ही समय में पूरा होने वाले हैं. आने वाले समय में हजारों नए घर दिल्लीवासियों को मिलने वाले हैं. इस क्षेत्र में बहुत बड़ी संख्या में कर्मचारी लोग रहते हैं. वे भी काफी पुराने हो चुके थे. उनके लिए भी नए आवास बनाए जा रहे हैं. दिल्ली के अभूतपूर्व विकास को देखते हुए केंद्र सरकार नारायणा सब सिटी के निर्माण को गति दे रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
पहली फीस से लेकर फिल्मों में कोर्ट ड्रामा तक…. डीवाई चंद्रचूड़ ने NDTV से शेयर किए अनुभव
सच कहूं तो लॉ मेरी पहली पसंद नहीं थी : NDTV से बोले डीवाई चंद्रचूड़
Delhi Elections: AAP-BJP या कांग्रेस… यमुना पार में किसकी चलेगी नैया? समझिए 20 सीटों का गुणा-गणित