अभिषेक स्वर्णकार पहले से ही बीमार थे और उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हो चुकी थी. वह डायलिसिस पर थे. इस विवाद के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया.
मोहाली में पार्किंग को लेकर हुए विवाद (Mohali Parking Row) में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) के एक साइंटिस्ट की मौत हो गई. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मृतक की पहचान अभिषेक स्वर्णकार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से झारखंड के धनबाद के रहने वाले थे.
39 साल के अभिषेक स्वर्णकार मोहाली के भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान में काम करते थे. वह मोहाली के सेक्टर 67 में किराए के घर में रहते थे. वहीं पर यह पार्किंग विवाद हुआ. देखते ही देखते मामला काफी बढ़ गया और उनकी मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, यह विवाद पार्किंग को लेकर हुआ था, जिसने बाद में गंभीर रूप ले लिया. दरअसल मंगलवार रात को डॉ. अभिषेक स्वर्णकार का उनके पड़ोसी मोंटी से झगड़ा हो गया था. जिसके बाद मोंटी ने कथित तौर पर उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और मुक्का मारा. अभिषेक स्वर्णकार पहले से ही बीमार थे और उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हो चुकी थी. वह डायलिसिस पर थे. इस विवाद के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया.
डॉ. अभिषेक एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक थे. उनका नाम अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में भी छप चुका है. वह पहले स्विट्जरलैंड में काम करते थे और हाल ही में भारत लौटे थे. IISER में वह प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के तौर पर काम कर रहे थे. उनका हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. अभिषेक की बहन ने उनको अपनी एक किडनी डोनेट की थी. वह डायलिसिस पर थे.
पूरी घटना CCTV में कैद
पार्किंग विवाद की ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है.
परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार
मृतक अभिषेक स्वर्णकार के परिजन और पड़ोसी इस घटना से बहुत ही आक्रोशित हैं. उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है. पीड़ित परिवार का कहना है कि अभिषेक पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे, ऐसे में यह घटना उनके लिए बेहद दर्दनाक साबित हुई है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हो रही जांच
फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. पास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
NDTV India – Latest
More Stories
किस्सा कुर्स्क का: तब हिटलर हारा और अब जेलेंस्की! समझिए पुतिन के लिए क्यों यह बड़ी जीत है
SSC CGL 2024 Result: एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम का रिजल्ट जारी,18,174 उम्मीदवार हुए पास
UP Police Constable Result: होली से पहले युवाओं को तोहफा, सिपाही भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित