नजफगढ़ नाले से ही यमुना 60 फीसदी प्रदूषित होती है. इस नाले में गिरने वाले सीवेज की सफाई के लिए 16 STP यानि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगे हैं, लेकिन NDTV की टीम ने 8 STP का जायजा लिया उसमें से महज एक STP ही जमीन पर बढ़िया काम करती मिली.
दिल्ली में यमुना नदी की सफाई के मुद्दे ने पिछले दिनों खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन यह मुद्दा अब भी है और इसे लेकर लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं. यमुना की सफाई को लेकर सवाल है कि क्या यमुना की सफाई महज कागजों पर हो रही है, क्या सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewage Treatment Plant) गलत रिपोर्ट दे रहे हैं? करोड़ों रुपए लगाने पर भी यमुना साफ क्यों नहीं हो रही है? या फिर क्या पानी के जरिये नागरिको के स्वास्थ से खिलवाड़ हो रहा है? यह ऐसे सवाल हैं जो हर दिल्लीवासी के दिल और दिमाग में गूंजते रहते हैं. यमुना की सफाई को लेकर एनडीटीवी इंडिया की टीम ने एक्सक्लूसिव पड़ताल की और यमुना की सफाई से जुड़े ऐसे ही कई सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश की है.
यमुना की सफाई पर सालाना कई सौ करोड़ रुपए खर्च होते हैं. दिल्ली के बड़े नालों में बहने वाले सीवेज की सफाई के लिए 37 STP लगाए गए हैं. सबसे पहले एनडीटीवी की टीम अर्थ वॉरियर संगठन और यमुना नदी की सफाई पर सालों से काम कर रहे पंकज कुमार के साथ निलोठी STP प्लांट पर पहुंचे, जहां 40 MGD सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगा है. मार्च में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेजी गई रिपोर्ट में पानी की स्वच्छता BOD 14 और TSS 27 बताई गई, लेकिन जब एनडीटीवी की टीम यहां पर पहुंची तो सांस लेना तक मुश्किल था. STP से ट्रीट पानी को देखकर ही आपको बहुत कुछ समझ आ जाता है.

ऐसे समझिए BOD और TSS को
BOD का मतलब है Biochemical Oxygen Demand यानी जो जीवाणु किसी पानी के सैंपल में वो है कितना ऑक्सीजन कनज्यूम कर रहे हैं. यानी आसान भाषा में कहें तो पानी में कितना ऑक्सीजन है. TSS का मतलब है Total Suspended Solids यानी आप इसे यूं समझ सकते हैं कि पानी में कितनी गंदगी है.
अर्थ वॉरियर संगठन के पंकज कुमार ने बताया कि अगर STP से साफ हुए पानी का BOD 30 भी होता तब भी पानी साफ दिखता इस शीशे के ग्लास में ट्रांसपैरेंट्स पानी होता लेकिन पानी पूरी तरह साफ नहीं हो रहा है.
दिल्ली की दूसरी सबसे बड़ी STP का क्या है हाल?
निलोठी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के बाद एनडीटीवी की टीम कोरोनेशन पिलर पहुंची. यह दिल्ली की दूसरी सबसे बड़ी STP है, जहां 70 MGD सीवेज की सफाई होती है. सोचिए मार्च में भेजी गई रिपोर्ट में BOD 7 दिखाई गई. यहां भी STP से साफ पानी की जांच की. यहां पानी साफ करके नाले में डाला जा रहा है, लेकिन इसके बगल में एक पाइप के जरिए लगातार गंदा पानी छोड़ा जा रहा है, यानी सीवेज को पूरी तरह साफ़ नहीं किया जा रहा है.
पंकज कुमार ने कहा कि इस तरह से नाले में गंदा पानी नहीं डाला जाना चाहिए. जब आप इस तरह के सीवेज नाले में डाल रहे हैं तो फिर STP का क्या मतलब है.

दुर्गंध और पानी भी साफ नहीं
वहीं पप्पनकलां के दो STP तक पहुंचना भी आसान नहीं था. हालांकि नजफगढ़ नाले के किनारे चलते हुए जब हम यहां पहुंचे तो पप्पनकलां के पुराने STP के पास खड़े रहना भी मुश्किल था. मार्च में आई रिपोर्ट में इसका BOD 12 और TSS 24 है.
पंकज कुमार ने कहा कि आप खुद महसूस कर सकते हैं कि इसमें दुर्गंध भी है और साफ पानी भी नहीं है.
पप्पनकलां का नया STP का साफ पानी
हालांकि अगर सीवेज के पानी की सफाई STP करें तो पानी बिलकुल साफ हो सकता है. यहां से महज पांच सौ मीटर दूर पप्पनकलां का नया STP इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जिसका पानी देखकर ही आपको समझ आ सकता है. यह पानी बिलकुल पारदर्शी और साफ है. साथ ही इसमें न कोई गंध है और न ही इसमें कोई रंग है. इसी तरह का काम सभी एसटीपी को करना चाहिए.
एक-एक एसटीपी पर जाकर देखूंगा: प्रवेश वर्मा
दिल्ली की सभी STP अगर इसी तरह काम करें तो यमुना साफ़ हो सकती है. खुद जल मंत्री प्रवेश वर्मा भी मानते हैं कि कई STP सही से काम नहीं कर रही है. प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं अब एक-एक एसटीपी पर जाकर देखूंगा कि ये सीवेज ट्रीटमेंट का काम अच्छा चल रहा है कि नहीं.
नजफगढ़ नाले से ही यमुना 60 फीसदी प्रदूषित होती है. इस नाले में गिरने वाले सीवेज की सफाई के लिए 16 STP यानि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगे हैं, लेकिन NDTV की टीम ने 8 STP का जायजा लिया उसमें से महज एक STP ही जमीन पर बढ़िया काम करती मिली. इससे साफ हो जाता है कि दिल्ली आते ही यमुना नदी का BOD 90 हो जाता है जबकि ज्यादा से ज्यादा 3 BOD वाली नदी ही इंसानों के नहाने के लिए सुरक्षित मानी जाती है.
NDTV India – Latest
More Stories
Watch: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का दुबई से डांस वीडियो वायरल, फैंस कर रहे तारीफ
LIVE: हमास ने आधे जीवित बंधकों को वापस करने के समझौते को अस्वीकार किया: इजरायल PM
Aaj Ka Rashifal 20 April: आज का राशिफल पढ़ें यहां, किस राशि के लिए कैसा होगा दिन, क्या है शुभ अंक, लकी रंग और Love Horoscope