वायरल क्लिप में कुली को यात्रियों – पुरुषों, महिलाओं और बच्चों – को एक-एक करके उठाते हुए और आपातकालीन खिड़की के माध्यम से ट्रेन में डालते हुए दिखाया गया है.
भारतीय रेलवे हाल के दिनों में भीड़ और ग्राहक सेवा के खराब प्रबंधन के लिए जांच के दायरे में रही है. पीक आवर्स के दौरान लोकल ट्रेनों में लगभग हमेशा भीड़भाड़ रहती है, जिसके परिणामस्वरूप भगदड़ जैसी गंभीर घटनाएं होती हैं. ऐसे में यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में मदद करने के कुली के अनोखे तरीके के एक हालिया वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है.
वायरल क्लिप में कुली को यात्रियों – पुरुषों, महिलाओं और बच्चों – को एक-एक करके उठाते हुए और आपातकालीन खिड़की के माध्यम से ट्रेन में डालते हुए दिखाया गया है. वह प्रत्येक यात्री को उठाता है, उन्हें ट्रेन के अंदर धकेलता है और साथ ही उनका सामान भी अंदर फेंक देता है. वीडियो में स्टेशन और ट्रेन नंबर का पता नहीं चल सका है.
ये Video भी देखें:
Coolie No. 1️⃣ ??? pic.twitter.com/iPKytdonAE
— HasnaZarooriHai?? (@HasnaZaruriHai) November 16, 2024
वीडियो को शेयर करते हुए एक एक्स हैंडल @HasnaZaruriHai ने लिखा, “कुली नं. 1.” दो मिलियन से ज्यादा बार देखे जाने के बाद, वीडियो पर ढेरों प्रतिक्रियाएं आईं. कुली की सराहना करते हुए एक यूजर ने कमेंट किया, “उस शख्स ने बदलते समय के साथ कुछ नया करने के लिए खुद को लगातार बदला है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”हम आर्थिक महाशक्ति बनने का रिहर्सल कर रहे हैं. चीन के भविष्य को लेकर चिंतित हूं..दूरदर्शी नेतृत्व.” तीसरे यूजर ने कहा, “समय भविष्य की ओर यात्रा करता है, लेकिन हमारी ट्रेन प्रणाली अतीत में अटकी हुई है.” चौथे ने कमेंट किया, “विंडोज़ में एक शॉर्टकट बनाया गया.”
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
पहले उड़ाया खराब प्लेन, फिर कराई इमरजेंसी लैंडिंग : फुकेत में 80 घंटे से फंसे Air India एक्सप्रेस के यात्री
यहां देखिए दिल्ली की 60 साल पुरानी फेमस दुकान में कैसे बनते हैं छोले-भटूरे, इसे देखकर आप भी खाने से पहले सोचेंगे जरूर
पहले उड़ाया खराब प्लेन, फिर कराई इमरजेंसी लैंडिंग : फुकेत में 80 घंटे से फंसे Air India एक्सप्रेस के यात्री