60 के दशक के अंत और 70 के दशक की शुरुआत में राजेश खन्ना ने सुपरहिट फिल्में दीं और उस समय उनकी देश भर में लोकप्रियता थी. रजा ने बताया कि ‘काका’ कभी भी सेट पर समय के पाबंद नहीं होते थे.
राजेश खन्ना को हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार माना जाता है. चॉकलेटी लुक और सुपरहिट फिल्मों के लिए मशहूर ‘काका’ से फैंस अटूट प्यार करते थे. हाल ही में एक्टर रजा मुराद ने राजेश खन्ना के बारे में याद किया. रजा के राजेश से कफी अच्छे संबंध थे. उन्होंने लगातार 15-16 हिट फिल्में दी थीं. रजा ने बताया कि कैसे ‘काका’ का दिल सोने का था और वह अपने दोस्तों को बंगले उपहार में दिया करते थे. सुपरस्टार को फिल्मों के सेट पर देर से पहुंचने की भी आदत थी. 60 के दशक के अंत और 70 के दशक की शुरुआत में राजेश खन्ना ने सुपरहिट फिल्में दीं और उस समय उनकी देश भर में लोकप्रियता थी. एएनआई के साथ एक बातचीत में रजा ने बताया कि ‘काका’ कभी भी सेट पर समय के पाबंद नहीं होते थे. सेट पर अन्य कलाकारों को इंतजार करना पड़ता था क्योंकि राजेश 5 से 7 घंटे बाद आते थे.
रजा ने बताया कि शूटिंग सेट रद्द हो जाते थे और सभी को मानसिक रूप से तैयार रहना पड़ता था कि राजेश कभी समय पर नहीं आ पाएंगे. रजा ने बताया कि ‘काका’ एक बड़े दिल वाले व्यक्ति थे.”उनका अपना लाइफस्टाइल था. पैकअप के बाद उनके घर में रोज़ दावत होती थी. वह बहुत बड़े दिल वाले आदमी थे, खिलने, पिलाने में. अपने दोस्तों को बंगले गिफ्ट किए हैं, गाड़ियां गिफ्ट की हैं. पार्टियां चलती थीं. सुबह 6 बजे सोते थे. दोपहर 1-2 बजे उठते थे. फिर तैयार होके शाम को 3-4 बजे जाते थे.
रजा ने एक दिलचस्प किस्सा बताया. एक फिल्म की शूटिंग के दौराम “स्टूडियो ऑफ़िस से काफ़ी दूर था और एक बार राजेश खन्ना, जिन्हें निर्देशक ‘पिंटू’ भी कहते थे. फ़ोन कॉल अटेंड करने चले गए, जिससे देरी हो गई. ऋषिकेश मुखर्जी नाराज़ हो गए क्योंकि इससे निर्माता का पैसा बर्बाद हो रहा था और जब अमिताभ बच्चन भी फ़ोन कॉल पर पकड़े गए, तो निर्देशक को बहुत गुस्सा आया.” मुखर्जी राजेश और अमिताभ पर भड़क उठे और उन्हें याद दिलाया कि सेट पर हर मिनट की देरी से प्रोडक्शन को 4,000 रुपये का नुकसान हो रहा है. उन्होंने काका और बिग बी को सख्त लहजे में कहा था कि जब तक गाने की शूटिंग पूरी नहीं हो जाती, कोई भी सेट छोड़कर नहीं जा सकता.
NDTV India – Latest
More Stories
आखिर क्या है वक्फ बोर्ड? जानिए इसके इतिहास के बारे में
मेरठ हत्याकांड: मुस्कान और साहिल की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ाई गई
कैसे पहचानें कि पुरुषों में इंफर्टिलिटी की प्रॉब्लम है? क्या है इसका ट्रीटमेंट, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर