गाजियाबाद में पैसे कमाने के लिए काला जादू या तांत्रिक क्रिया के लिए राजू की हत्या की थी. पुलिस ने तांत्रिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो तांत्रिक होने का दावा करता है. उसने अपने साथियों को अमीर बनने का सपना दिखाकर उनसे हत्या भी करवाई और मानव खोपड़ी मंगवाकर उस पर तांत्रिक विद्या करने की बात की थी. आरोपी के साथ उसके दोस्तों को भी गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से मानव कंकाल और जानवरों की खोपड़ी के कई कंकाल बरामद किए गए हैं. उस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था.
तांत्रिक पवन ने बताया कि यूट्यूब पर उसने तांत्रिक क्रिया सीखी थी. गाजियाबाद में डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया की 22 जून को थाना टीला मोड़ क्षेत्र में एक व्यक्ति का सिर विहीन शव मिला था. जिसकी कुछ दिनों बाद पहचान राजू कुमार निवासी मोतीहारी बिहार हुई थी. राजू कुमार को उसके जानकर विकास उर्फ परमात्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी.
दरअसल, ये सभी हत्यारोपी एक तांत्रिक पवन के संपर्क में आए. पवन ने बताया कि अगर कोई खोपड़ी मिल जाए तो बहुत मोटा पैसा कमाया जा सकता है. इसके बाद विकास, परमात्मा, तांत्रिक पंकज, नरेंद्र और पवन ने राजू को किसी तरीके से अपने घर में ले और वहां गला काट के उसकी हत्या की. उसके बाद सिर को तंत्र क्रिया के लिए रख लिया और शव को टीला मोड़ क्षेत्र में फेंक दिया.
आरोपियों को शक हुआ कि पुलिस उनके पीछे है तो दिल्ली के मजलिश मेट्रो स्टेशन के मेट्रो लाइन के नीचे पत्थर से बांधकर खोपड़ी को छुपा दिया. इस मामले में दो आरोपी विकास और धनंजय को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. वहीं, शनिवार को पवन पंकज विकास और नरेंद्र को गिरफ्तार किया है.
NDTV India – Latest
More Stories
दांत का दर्द कभी भी कर देता है परेशान तो रसोई से इन 2 चीजों को लेकर लगा लें दांतों पर, तकलीफ दूर हो जाएगी
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान में 250 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट किया शुरू, शेयरों में जोरदार उछाल
कैबिनेट ने एक देश एक चुनाव बिल को मंज़ूरी दी, इसी सत्र में रखा जा सकता है बिल: सूत्र