एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आरोपी योगेश रोहिला ने खुद पुलिस को फोन करके न सिर्फ घटना की जानकारी दी बल्कि अपना गुनाह भी कबूल कर लिया.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक पिता ने अपने तीन मासूम बच्चों और पत्नी को गोली मार दी. इस दिल दहला देने वाली घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है. घटना के बाद जहां पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, वहीं परिवार में भी कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने हत्यारे पिता को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना स्थल की बारीकी से जांच कर रहे हैं. हत्यारा पिता भाजपा नेता और पार्टी की जिला कार्यकारिणी सदस्य बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना थाना गंगोह इलाके के गांव सांगाठेडा की है, जहां भाजपा नेता योगेश रोहिला ने शनिवार दोपहर को अपनी पत्नी नेहा और तीन बच्चों 11 वर्षीय बेटी श्रद्धा, 6 वर्षीय बेटे शिवांश और 4 साल के बेटे देवांश के सिर में गोली मार दी. गोली लगने से सभी जमीन पर गिर पड़े. गोलियों और चीख पुकार की आवाज से गांव में अफरातफरी मच गई. सूचना मिलते ही थाना गंगोह पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से आरोपी पिता को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

ग्रामीणों की मदद से अस्पताल लेकर पहुंचे
पुलिस ने आनन फानन में परिजनों और ग्रामीणों की मदद से सभी को गंगोह सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने 11 साल की श्रद्धा को मृत घोषित कर दिया और अन्य सभी की नाजुक हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 4 साल के मासूम देवांश और 6 साल के शिवांश ने भी दम तोड़ दिया. वहीं पत्नी नेहा की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे बचाने की कोशिश की जा रही है.

पत्नी पर शक था, पहले भी हो चुका था विवाद
इस घटना को लेकर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आरोपी योगेश रोहिला ने खुद पुलिस को फोन करके न सिर्फ घटना की जानकारी दी बल्कि अपना गुनाह भी कबूल कर लिया. लाइसेंसी पिस्टल के साथ पुलिस हिरासत में आए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते कई बार पति और पत्नी के बीच विवाद हो चुका था. आज फिर उनके बीच विवाद हुआ और उसने गुस्से में आकर पत्नी और बच्चों को गोली मार दी. हैरत की बात यह है कि घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे पिता को कोई पछतावा नहीं है.
इस घटना के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने अपनी एक एक्स पोस्ट में कहा कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में BJP नेता योगेश रोहिला ने अपने 3 बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी है.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में BJP नेता योगेश रोहिला ने अपने 3 बच्चों – 4 साल और साल के बेटे और 11 साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी
पत्नी को भी गोली मारी – उनकी हालत गंभीर है
? उत्तर प्रदेश, सहारनपुर pic.twitter.com/S0E7FbT4PL
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) March 22, 2025
पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है. फोरेंसिक टीम और पुलिस घटना स्थल की बारीकी से जांच कर रही है. हत्या के आरोपी योगेश रोहिला से भी पूछताछ की जा रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
प्रेग्नेंट महिला का किरादर आसान था लेकिन मां के रोल के दौरान पता चला…एक्ट्रेस ने शेयर किया एक्सपीरियंस
पुराने दर्द के कारण चार गुना तक बढ़ सकता है डिप्रेशन होने का खतरा- अध्ययन में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Waqf Law Hearing In SC Live: वक्फ कानून क्यों पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, पढ़ें हर एक बात