उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया और अपनी पत्नी और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में घरेलू कलह से तंग आकर एक युवक ने वीडियो बनाकर अपनी जान दे दी. युवक ने वीडियो में अपनी पत्नी और सास पर गंभीर आरोप लगाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की. फिलहाल पुलिस ने युवक की पत्नी और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
यह मामला हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव है. यहां के युवक राजेश कुमार ने अपनी पत्नी और सास पर कार्यवाही करने की बात कहते हुए सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. युवक अपना एक वीडियो भी बनाया, जो उसकी आत्महत्या के बाद काफी वायरल हो रहा.
युवक की पत्नी और सास के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने शव का पीएम पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है. वहीं युवक की पत्नी और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
मृतक के भाई संतोष कुमार ने बताया कि राजेश अपनी पत्नी और सास से प्रताड़ित था. पैसे की मांग करते थे और गाली-गलौच करते थे. प्रताड़ना से तंग आकर ही उसने यह कदम उठाया है.
पुलिस में नहीं की गई थी युवक की सुनवाई
उन्होंने बताया कि किसी बात से क्षुब्ध होकर मृतक की पत्नी मुस्कान मृतक को बगैर बताए जेवर व नकदी और बच्चों को लेकर घर से मायके चली गई. अगले दिन मृतक और पत्नी की फोन पर बात हुई थी, जिसके बाद मृतक शिकायत लेकर थाने पहुंचा था.
उन्होंने बताया कि सुनवाई न हो पाने के बाद गांव के एक नलकूप में जाकर सल्फास खा लिया. बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर मामला दर्ज कर लिया है.
NDTV India – Latest
More Stories
Leo Horoscope 2025: इस साल सिंह राशि का कैसा बीतेगा समय, जानिए कैसा रहेंगे करियर, प्रेम संबंध और सेहत
CTET 2024 Result: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर का रिजल्ट कल होगा जारी! सीटीईटी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट
दिल्ली वालों के दिल में क्या, वे मुद्दे कौन से जो इस बार हार-जीत तय करेंगे?