मिर्जापुर में दबंगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए एक बच्चे को उसके घर से उठा लिया. वहां से बच्चे को ग्राम प्रधान के घर लाकर दबंगों ने जमकर पिटाई की. कड़ाके की ठंड में कपड़े उतरवाकर हाथ बांध दिए और बेरहमी से डंडे से पिटाई की. (इंद्रेश पाण्डेय की रिपोर्ट)
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मोबाइल चोरी के आरोप में एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई की गई है. इसके बाद उसके कपड़े उतरवाकर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाल दी गई और फिर खंभे से बांधकर पिटाई की गई इतना ही नहीं, खुद पीड़ित को पुलिस ने रात भर थाने में बैठाए रखा और गरीब पिता को धान बेचकर अपने बेटे को छुड़ाने के लिए पैसे देने पड़े. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.
दबंगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए एक बच्चे को उसके घर से उठा लिया. वहां से बच्चे को ग्राम प्रधान के घर लाकर दबंगों ने जमकर पिटाई की. कड़ाके की ठंड में कपड़े उतरवाकर हाथ बांध दिए और बेरहमी से डंडे से पिटाई की. इससे भी मन नहीं भरा तो दबंगों ने पत्थर पर पटककर बिजली के पोल में रस्सी से बांध प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाल दी. ठंड में बिजली के खंभे से घंटों तक बच्चा बंधा रहा और लोग तमाशा देखते रहे. यह पूरा मामला मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के बरडीहा कला सरहरा गांव का है.
एक तरफ बच्चे के साथ अन्याय हुआ तो दूसरी तरफ़ आरोपियों पर कार्रवाई करने की जगह पुलिस ने मासूम बच्चे को रात भर थाने में बिठा दिया. सुबह पिता ने धान बेचकर बेटे को छुड़वाकर अस्पताल पहुंचाया. जब यह सब हो गया तब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर दो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और आरोपियों को गिरफ़्तार तो कर लिया गया.
NDTV India – Latest
More Stories
Maruti Suzuki की 40 साल की बादशाहत हुई खत्म, 2024 में Tata Punch बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, 1 फरवरी से 15 फरवरी तक चलेगी परीक्षा
UPSC CDS 1 Final Merit List 2024: यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल मेरिट लिस्ट 2024 जारी, 590 कैंडिडेट्स शॉर्टिलिस्ट