PM मोदी ने हेमंत सोरेन का नाम लिए बिना उनके और उनके मंत्रियों के भ्रष्टाचार का जिक्र किया. उन्होंने कहा- मंत्री, विधायक हर कोई भ्रष्टाचार में शामिल है. एक मंत्री के घर से नोटों का पहाड़ निकला. मैंने भी पहली बार नोटों का पहाड़ टीवी पर देखा. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह उनकी पूजा करते हैं, जिन्हें दूसरों ने खारिज कर दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को झारखंड के गढ़वा और चाईबासा में दो रैलियां कीं. मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर आदिवासियों के आरक्षण को छीनकर उन्हें अपने ‘वोट बैंक’ को सौंपने की कोशिश करने का आरोप लगाया. जबकि मोदी ने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग आपकी रोटी-बेटी भी छीन रहे और माटी भी छीन रहे हैं. इसे बचाने के लिए NDA की सरकार को लाना होगा.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए PM मोदी ने कहा, “बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने आदिवासी अधिकारों की रक्षा के लिए आरक्षण का प्रावधान सुनिश्चित किया, लेकिन देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने इसका विरोध किया था. गांधी परिवार ने तब तक आरक्षण का विरोध किया जब तक वे नेहरू के बाद सत्ता में रहे. अब एक बार फिर उन्होंने खुले तौर पर घोषणा की है कि वे आदिवासियों के आरक्षण को खत्म कर देंगे. वे आदिवासी आरक्षण छीनकर अपने वोट बैंक को सौंप देंगे.”
पढ़िए PM मोदी ने गढ़वा और चाईबासा के चुनावी रैली में विपक्ष पर किए कौन-कौन से वार:-
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- ‘कुछ लोग जो यहां बैठे हैं वो कहते थे हमारी छाती पर झारखंड बनेगा. उनकी छाती पर झारखंड बन गया, लेकिन झारखंड के कुछ नेता उनकी गोदी में जाकर बैठ गए. पीएम का इशारा लालू प्रसाद यादव और हेमंत सोरेन पर था.’PM मोदी ने हेमंत सोरेन का नाम लिए बिना उनके और उनके मंत्रियों के भ्रष्टाचार का जिक्र किया. उन्होंने कहा- मंत्री, विधायक हर कोई भ्रष्टाचार में शामिल है. एक मंत्री के घर से नोटों का पहाड़ निकला. मैंने भी पहली बार नोटों का पहाड़ टीवी पर देखा. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह उनकी पूजा करते हैं, जिन्हें दूसरों ने खारिज कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “उन्होंने (कांग्रेस ने) एक और रणनीति तैयार की है. वे विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को अल्पसंख्यक संस्थान घोषित कर रहे हैं. इससे आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों का आरक्षण रोका जा रहा है. कांग्रेस की इस साजिश से सावधान रहें.”उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत सत्तारूढ़ गठबंधन ने फर्जी दस्तावेज बनाने के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को सुविधा देकर आदिवासी ‘पहचान, गरिमा और अस्तित्व’ को दांव पर लगा दिया है. मोदी ने कहा, “घुसपैठिए आपकी बेटियों को छीन रहे हैं, जमीन हड़प रहे हैं और आपकी रोटी खा रहे हैं.” उन्होंने दावा किया कि झारखंड की जनसांख्यिकी को बदलने के प्रयास किए जा रहे हैं.मोदी ने कहा, “मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि झारखंड में भाजपा सरकार बनते ही घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए हर कदम उठाए जाएंगे. अवैध तरीके से हड़प की गई भूमि को फिर से आदिवासी बेटियों के नाम करने के लिए कानून लाए जाएंगे.” उन्होंने कहा कि पंचायत अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार (पेसा) कानून के क्रियान्वयन से पंचायतों को मजबूत किया जाएगा.उन्होंने झारखंड में BJP उम्मीदवार सीता सोरेन और महाराष्ट्र में एक महिला नेता को ‘अपमानित’ करने के लिए कांग्रेस नीत विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि महिलाओं का अपमान करना उनकी आदत है. मोदी हाल ही में BJP में शामिल हुईं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन के खिलाफ कांग्रेस मंत्री इरफान अंसारी की अपमानजनक टिप्पणी का जिक्र कर रहे थे.मोदी ने महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत की शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी को निशाना बनाने वाली टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘विपक्ष ने महाराष्ट्र में एक महिला नेता के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. माताएं और बेटियां सदमे में हैं, लोग उन्हें सबक सिखाएंगे.”प्रधानमंत्री ने 1980 के दशक में हुए गुआ गोली कांड का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह की बर्बरता अंग्रेजों ने की थी, वैसी ही बर्बरता यहां कांग्रेस सरकार ने उस समय आदिवासियों का खून बहा कर की थी. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि झामुमो नीत गठबंधन ने राज्य के युवाओं को ‘भर्ती माफिया’ के हाथों ‘सौंप दिया’ और लगातार पेपर लीक से उनका भविष्य बर्बाद कर दिया.कई कल्याणकारी योजनाओं का वादा करते हुए मोदी ने कहा, “गरीब का संघर्ष क्या होता है, मैंने उसको जिया है, नजदीक से देखा है. पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है. झारखंड में भी गरीबी दूर करने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है.”आखिर में मोदी ने कहा, “मैं दावे से कहता हूं कि BJP, NDA इतिहास में मिले किसी भी परिणाम से और अधिक सीटों के साथ यहां सरकार बनाएगी. कोल्हान ने JMM, RJD, कांग्रेस की अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस ली है. आगे उन्होंने कहा कि हर कोई कह रहा है इस बार कोल्हान नया इतिहास रचने जा रहा है.”
NDTV India – Latest
More Stories
LIVE NEWS UPDATES : यूपी मदरसा अधिनियम संवैधानिक करार : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
US Elections 2024 Voting Live Updates: सुपरपावर अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, वोटिंग आज
बादाम पिस्ता से भी ज्यादा फायदेमंद है ये एक मेवा, बहुत कम लोग जानते हैं इसका नाम, दूध में भिगोकर खाना चमत्कारिक