September 22, 2024
ये किसकी लापरवाही! अंडरपास में भरे पानी में उतार दी कार, हो गई लॉक: हादसे में मैनेजर और केशियर की मौत

ये किसकी लापरवाही! अंडरपास में भरे पानी में उतार दी कार, हो गई लॉक: हादसे में मैनेजर और केशियर की मौत​

इस दर्दनाक हादसे में एचडीएफसी बैंक मैनेजर और केशियर की मौत हो गई है. मृतक पुण्यश्रेय शर्मा गुरुग्राम सेक्टर 31 बैंक की शाखा में मैनेजर थे और विराज द्विवेदी केशियर थे.

इस दर्दनाक हादसे में एचडीएफसी बैंक मैनेजर और केशियर की मौत हो गई है. मृतक पुण्यश्रेय शर्मा गुरुग्राम सेक्टर 31 बैंक की शाखा में मैनेजर थे और विराज द्विवेदी केशियर थे.

हरियाणा के फरीदाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. अंडरपास में पानी में डूबी एक महिंद्रा XUV700 में सवार दो लोगों की मौत हो गई. दरअसल भारी बारिश के कारण रेलवे अंडरब्रिज में पानी भर गया था, जिसमें एक्सयूवी फंस गई. गाड़ी लॉक होने से इसमें सवार दोनों लोगों बाहर नहीं निकल पाए और उनकी मौत हो गई. हादसे में एचडीएफसी बैंक मैनेजर और केशियर की मौत हुई है. मृतक पुण्यश्रेय शर्मा गुरुग्राम सेक्टर 31 बैंक की शाखा में मैनेजर थे और विराज द्विवेदी केशियर थे. ये हादसा गुरुग्राम से लौटते समय हुआ है.

जानकारी के अनुसार रेलवे अंडरब्रिज में करीब 10 फुट पानी भर गया था. उसके बावजूद भी गाड़ी को पानी में उतार दिया गया. गाड़ी बीच पानी में फंस गई और उसमें पानी भरने लगा. दोनों ने गाड़ी से निकलने की कोशिश कि लेकिन गाड़ी लॉक हो गई. जिसके कारण दोनों अंदर ही फंस गए और उनकी मौत हो गई.

(रिपोर्टर – शुभंग सिंह ठाकुर)

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.