April 2, 2025
'रमजान मुबारक': डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में रखी इफ्तार पार्टी, सभी मुस्लिम अमेरिकियों का किया शुक्रियाअदा

‘रमजान मुबारक’: डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में रखी इफ्तार पार्टी, सभी मुस्लिम अमेरिकियों का किया शुक्रियाअदा​

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "2024 के राष्ट्रपति चुनावों में जिन हजारों मुस्लिम-अमेरिकन ने हमारा समर्थन किया उन्हें मैं तहे दिल से शुक्रियाअदा कहना चाहता हूं. यह बेहद शानदार था."

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “2024 के राष्ट्रपति चुनावों में जिन हजारों मुस्लिम-अमेरिकन ने हमारा समर्थन किया उन्हें मैं तहे दिल से शुक्रियाअदा कहना चाहता हूं. यह बेहद शानदार था.”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में इफ्तार डिनर का आयोजन किया और नवंबर 2024 में हुए राष्ट्रपति चुनावों के लिए अमेरिकी मुसलमानों का शुक्रियाअदा किया. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “2024 के राष्ट्रपति चुनावों में जिन हजारों मुस्लिम-अमेरिकन ने हमारा समर्थन किया उन्हें मैं तहे दिल से शुक्रियाअदा कहना चाहता हूं. यह बेहद शानदार था. हमने थोड़ी धीमी शुरुआत की थी लेकिन वक्त के साथ हम एकसाथ आ गए. नवंबर में मुस्लिम कम्यूनिटी हमारे साथ थी और अब जब मैं राष्ट्रपति हूं तो मैं अब आपके साथ हूं.”

उन्होंने कहा, “इस पावन महीने के दौरान हर दिन मुसलमान सुबह से शाम तक रमजान रखते हैं और ईश्वर के प्रति समर्पित रहते हैं और केवल ईश्वर में ही अपना ध्यान केंद्रित करते हैं. इसके बाद दुनियाभर में मुसलमान रात में अपने परिवार और दोस्तों से मिलते हैं और ईश्वर का धन्यवाद करते हैं और इफ्तार डिनर के साथ अपना उपवास तोड़ते हैं. हम सभी पूरी दुनिया में शांति की ही तलाश कर रहे हैं.”

ट्रम्प ने मिडल ईस्ट में शांति स्थापित करने के लिए अपने प्रशासन के कूटनीतिक प्रयासों के बारे में भी बात की, जहां अक्टूबर 2023 से इजराइल और हमास के बीच संघर्ष जारी है. अमेरिका, मिस्र और कतर की मध्यस्थता से जनवरी में संघर्ष विराम 18 मार्च को समाप्त होने के बाद दोनों देशों के बीच लड़ाई फिर से शुरू हो गई.

इसके साथ ही राष्ट्रपति ने भरोसा दिलाया कि वो सभी के लिए आशावादी भविष्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, “व्हाइट हाउस में कोई है जो आपके साथ है.” ट्रंप ने कहा, “मुसलमान हर रात सूर्यास्त के वक्त अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर ईश्वर का शुक्रियाअदा करते हैं और इफ्तार डिनर के साथ अपना रमजान तोड़ते हैं. ठीक इसी तरह… मुझे उम्मीद है कि आपको यह पसंद आया. लेकिन अगर आपको यह पसंद नहीं आया तो शिकायत न करें क्योंकि आप अभी भी व्हाइट हाउस में हैं.”

पारंपरिक इफ्तार पार्टी रमजान के दौरान रोजाना रखे जाने वाले रमजान के समापन को दर्शाता है, जो ईद-उल-फितर के साथ खत्म होता है. यह त्यौहार 31 मार्च को मनाया जाएगा.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.