सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्टूडेंट फेयरवेल पार्टी में जबरदस्त डांस से महफिल लूटता नजर आ रहा है.
Funny and Memorable Farewell Party: इंटरनेट पर वायरल वीडियो की दुनिया में एक नया वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, इसके पीछे की वजह है एक स्टूडेंट, जो फेयरवेल पार्टी के दौरान ऐसा डांस करता है कि, देखने वाले बस देखते ही रह जाते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आपकी भी हंसी छूट जाएगी. वायरल हो रहा यह कमाल का वीडियो सोशल मीडिया पर एक हंसी के तूफान की तरह फैल रहा है. वीडियो में एक स्टूडेंट ने ‘गोपी बहू रसोड़े में कौन था’ ट्रेंड का इस्तेमाल करते हुए, पार्टी में शानदार और फनी डांस किया है. इस डांस के दौरान, उसने अपनी मस्ती से सभी का दिल जीत लिया.
क्या है इस वीडियो में?
यह वीडियो फेयरवेल पार्टी के एक हल्के-फुल्के पल को दिखा रहा है, जहां छात्रों ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए, एक-दूसरे को विदाई देने के साथ-साथ हंसी-मजाक और डांस का आनंद लिया. इस वीडियो में खास बात यह है कि स्टूडेंट का डांस बहुत ही मजेदार था, जो वहां मौजूद लोगों को मुस्कुराने पर मजबूर कर रहा है.
यहां देखें वीडियो
पहले भी रहा ट्रेंड में…
गोपी बहू के रसोड़े में कौन था का ट्रेंड पहले ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ था, लेकिन इस वीडियो ने उसे एक नई दिशा दी. इसके साथ ही, यह स्टूडेंट की क्रिएटिविटी और टाइमिंग को भी दर्शाता है, जो कि पूरी पार्टी में हंसी और जोश का माहौल बना रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, इस वीडियो ने इंटरनेट पर छाने की पूरी कोशिश की है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. इसे देखकर यह साबित होता है कि फेयरवेल जैसे खास मौकों पर भी मस्ती और फन की कोई कमी नहीं होती और यही चीज़ इंटरनेट की दुनिया में सबसे अधिक पसंद की जाती है. इस वीडियो को samzo नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अभी तक इसे लगभग 82 हजार लाइक्स मिल चुके हैं और 52 हजार से ज्यादा लोगों ने शेयर भी किया है.
ये भी पढ़ें:-बिना किसी के पता चले ऐसे देखें Instagram Story
NDTV India – Latest