January 8, 2025
राजस्थान : 10 दिन बाद बाहर आई 3 साल की चेतना, गिर गई थी 700 फुट गहरे बोरवेल में

राजस्थान : 10 दिन बाद बाहर आई 3 साल की चेतना, गिर गई थी 700 फुट गहरे बोरवेल में​

राजस्थान के कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में 10 दिनों से फंसी 3 साल की बच्ची चेतना को आखिरकार बुधवार को निकाल लिया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

राजस्थान के कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में 10 दिनों से फंसी 3 साल की बच्ची चेतना को आखिरकार बुधवार को निकाल लिया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

राजस्थान के कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में 10 दिनों से फंसी 3 साल की बच्ची चेतना को आखिरकार बुधवार को बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है यह बचाव अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण था और इसमें राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

चेतना को बोरवेल से निकालने के तुरंत बाद ही उसे अस्पताल ले जाया गया, ताकि उसकी स्वास्थ्य जांच की जा सके. लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

?#BREAKING : 10 दिन बाद बोरवेल से बाहर आई 3 साल की चेतना, कपड़ों में बांधकर अस्पताल ले गई टीम pic.twitter.com/uyyOnzrge6

— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 1, 2025

राजस्थान एनडीआरएफ के चीफ योगेश मीणा के मुताबिक, बच्ची को अचेत अवस्था में निकाला गया है. जब उसे बाहर निकाला गया तो उस दौरान शरीर में कोई मूवमेंट नहीं था.

बच्ची के परिजनों ने क्या कहा?
10 दिन चले रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ की टीम काफी मशक्कत करनी पड़ी. रेस्क्यू टीम ने बोरवेल के समानांतर एक सुरंग खोदकर उसे बाहर निकाला. चेतना को निकालने के लिए यह अभियान राज्य में सबसे लंबे बचाव अभियानों में से एक रहा. बोरवेल में गिरी बच्ची के परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है.

कोटपूतली जिले के सरुंड थानाक्षेत्र में कितरपुरा इलाके में भूपेंद्र चौधरी के खेत में उसकी तीन साल की बच्ची चेतना करीब तीन बजे बोरवेल में गिर गई थी. बच्ची की हरकतों को कैमरे में कैद किया गया और ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप उतारी गई थी.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.