Who is THIS Child Actor: हिंदी सिनेमा में ऐसे कई चाइल्ड आर्टिस्ट रहे हैं, जो बड़े होकर ज्यादा नाम नहीं कमा पाए हैं और ना ही उन्हें बतौर एक्टर काम करने का ज्यादा मौका मिला.
Who is THIS Child Actor: हिंदी सिनेमा में ऐसे कई चाइल्ड आर्टिस्ट रहे हैं, जो बड़े होकर ज्यादा नाम नहीं कमा पाए हैं और ना ही उन्हें बतौर एक्टर काम करने का ज्यादा मौका मिला. चाइल्ड एक्टर अपने बचपन के रोल में तो हिट होते हैं, लेकिन बड़े होकर वह गुमनामी की दुनिया में चल जाते हैं. वहीं, 60 और 80 के दशक में इस चाइल्ड एक्टर ने राजेश खन्ना, शशि कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार के लिए काम किया, लेकिन आज इसे कोई नहीं जानता है. इस स्टार ने कई सुपरस्टार्स के बचपन के रोल भी प्ले किए हैं. यह चाइल्ड एक्टर कौन है, कहां है और और आज क्या करता है, आइए जानते हैं.
कौन हैं ये चाइल्ड आर्टिस्ट?
राजेश खन्ना की ब्लॉकबस्टर फिल्म रोटी, अमिताभ बच्चन की परवरिश, सुहाग, याराना और अमर अकबर एंथनी जैसी सुपरहिट फिल्मों में इन स्टार्स के बचपन का रोल कर चुके इस एक्टर का नाम टीटू खत्री है, जिन्हें हिंदी सिनेमा में मास्टर टीटू के नाम से जाना जाता है. वहीं, मास्टर टीटू ने फिल्म ‘आ गले लग जा’ में दिवंगत एक्टर शशि कपूर के बचपन का रोल किया था. इस फिल्म में मास्टर टीटू महज 6 से 7 साल के थे और शशि कपूर को अंकल बुलाते थे. वहीं, फिल्म सुहाग में मास्टर टीटू ने शशि कपूर के साथ भी फिर काम किया था. आइए जानते हैं आज कहां हैं और क्या करते हैं मास्टर टीटू?
अब क्या करता है ये चाइल्ड आर्टिस्ट?
बता दें, टीटू ने बहुत पहले ही एक्टिंग से किनारा कर लिया था. एक्टिंग छोड़ने के बाद उन्होंने स्क्रिप्ट लिखना शुरू किया. शुरुआत में उन्होंने विज्ञापनों के लिए लिखना और उन्हें डायरेक्ट करना शुरू कर दिया था. बता दें, टीटू ने पॉपुलर शो कबूल है, सपने सुहाने लड़कपन के और रब से सोना इश्क बनाए हैं. टीटू फिलहाल वायकॉम 18 मीडिया कंपनी में सीनियर प्रोमो प्रोड्यूसर हैं. यहां वह, नए-नए प्रोजेक्ट को तैयार कर कंपनी के साथ मिलकर बना रहे हैं. एम्बीशनबॉक्स के अनुसार, टीटू इस कंपनी में महीने की 14 से 35 लाख रुपये सैलरी ले रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Live: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे
स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत, शिकागो भाषण से अमेरिका में मचा दी थी खलबली
Daaku Maharaaj Review: पर्दे पर फिर विलेन बनकर बॉबी देओल ने जीता फैंस का दिल, पढ़ें NBK की डाकू महाराज फर्स्ट डे फर्स्ट शो रिव्यू