राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन की नियमित जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो कि अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है.”
राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से नोटों की गड्डी मिलने का मामला सामने आया है. दरअसल राज्यसभा में कल सुरक्षा अधिकारियों को जांच के दौरान अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के नीचे से नोटों की गड्डी मिली थी. इस मामले पर आज राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन की नियमित जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है. यह मामला मेरे संज्ञान में लाया गया था, और मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो और यह जांच चल रही है.”
राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपए का लेकर: मनु सिंघवी
इस मामले पर कांग्रेस सांसद और अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि अभी तक इसके बारे में कभी नहीं सुना. मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपए का एक नोट साथ लेकर जाता हूं. मैंने इसके बारे में पहली बार सुना. मैं 12:57 बजे सदन पहुंचा और सदन 1 बजे उठा, फिर मैं 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा और फिर संसद से चला गया.
नाम उजागर नहीं किया जाना चाहिए: खरगे
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, “मैं निवेदन करता हूं कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और घटना की प्रामाणिकता स्थापित नहीं हो जाती, तब तक किसी सदस्य का नाम उजागर नहीं किया जाना चाहिए…”
सदन की गरिमा को ठेस पहुंची: जे.पी. नड्डा
राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा, “यह घटना बहुत ही असाधारण है. इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है. महोदय, मुझे आपके फैसले पर भरोसा है कि विस्तृत जांच कराई जाएगी….”
NDTV India – Latest
More Stories
टॉप-रेटेड ट्रॉली बैग से लेकर स्टाइलिश मेंस वॉलेट तक, Amazon पर बेहद सस्ते दामों में मिल रही हैं ये चीजें
रूस भागे असद ने सीरिया में छुपा रखे हैं रासायनिक हथियार! जानें दुनिया क्यों है परेशान?
60 करोड़ का बजट और 150 करोड़ की कमाई, 64 साल की उम्र में अब ये एक्टर ला रहा है इस ब्लॉकबस्टर का सीक्वल