दर्द से राहत के लिए डेंटिस्ट से सलाह लेना जरूरी है लेकिन कुछ घरेलू उपाय (Home remedy) भी इस दर्द से राहत दिला सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ घरेलू उपाय(Home remedies for Toothache)….
Toothache Home Remedies: दांत का दर्द (Toothache) काफी परेशान करने वाला होता है. यह दर्द सिर्फ दांत और मसूड़ों तक नहीं रहता है बल्कि जिस तरफ के दांत में दर्द होता है उस तरफ सिर से लेकर कान तक में दर्द की टीस उठने लगती हैं. दर्द से राहत के लिए डेंटिस्ट से सलाह लेना जरूरी है लेकिन कुछ घरेलू उपाय (Home remedy) भी इस दर्द से राहत दिला सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ घरेलू उपाय.
दांत दर्द से राहत के लिए घरेलू उपाय (Home remedies for Toothache)
1. नमक पानी कुल्ला: दांत दर्द के लिए डेंटिस्ट तक जाने के पहले पानी में नमक डालकर कुल्ला करने से दर्द से राहत मिल सकता है. इसके लिए हल्के गर्म पानी में एक चम्मच नमक डालकर कुल्ला करें. नमक और गर्म पानी इंफेक्शन को कम करने में मदद करते हैं जिससे दर्द कम हो जाता है.
2. लौंग का तेल :लौंग प्राकृतिक रूप से दांत के दर्द में आराम पहुंचाता है. दांत के दर्द से राहत के लिए दर्द वाली जगह पर लौंग के तेल से मसाज करें. रुई में लौंग का तेल लगाकर उसे दर्द वाली जगह पर रखने से भी आराम मिल सकता है.
3. मिंट टी :मिंट टी भी दांत और मसूढ़ों के दर्द से राहत दिला सकता है. मिंट टी तैयार करने के लिए एक कप पानी में पुदीने की कुछ पत्तियां डालकर उबालें. जब पानी आधा रह जाए तो उसे सिप करके पिएं.
4. लहसुन :दांत दर्द दूर करने में लहसुन भी मदद कर सकता है. इसके लिए लहसुन की कुछ कलियों को घिस कर दर्द वाली जगह पर रखें. रुई को लहसुन के रस में डुबोकर भी दर्द वाली जगह पर रखने से भी आराम मिल सकता है.
5. अमरूद के पत्ते :अमरूद के पत्तों से भी दांत दर्द से राहत मिल सकता है. इसके लिए अमरूद के कुछ पत्तों को पानी में उबालें. पानी के आधा रह जाने पर छाने लें और इससे कुल्ला करें.
How to get glowing skin overnight with Homemade Night Cream | चार चीजों से घर पर बनाएं नाइट क्रीम-
NDTV India – Latest
More Stories
सलीम खान ने बताया क्यों 59 की उम्र भी में सलमान खान की नहीं हो रही शादी, क्या अपनी मां की वजह से ‘कुंवारे’ हैं भाईजान?
आपकी पसंद और प्राथमिकता को देखते हुए NDTV इंडिया ने अपने कार्यक्रमों में कुछ बदलाव किए हैं. देखिए आज NDTV इंडिया आपके लिए क्या खास लेकर आया है.
बाहर का चटर-पटर खाकर पेट हो गया है खराब, तो इन चीजों का करें सेवन झट से मिलेगा आराम