Soaked Raisin Benefits: दूध में भीगी किशमिश का सेवन करने से शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद मिल सकती है.
Soaked Raisin Milk Benefits in Hindi: दूध और ड्राई फ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि दूध में भीगी किशमिश के सेवन से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. क्योंकि किशमिश में कैल्शियम, आयरन, फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं. तो वहीं दूध में मौजूद गुणों की बात करें तो इसमें प्रोटीन, कैल्शियम और राइबोफ्लेविन विटामिन बी-2 जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं, और जब इनका साथ में सेवन किया जाता है, तो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद मिल सकती है. तो चलिए जानते हैं सुबह खाली पेट दूध में भीगी किशमिश खाने के फायदे.
दूध में भीगी किशमिश के फायदे- (Doodh Mein Bheegi Kismish Ke Fayde)
1. वजन को बढ़ाने के लिए-
अगर आपका शरीर दुबला-पतला है और आप शरीर में मांस भरना चाहते हैं तो दूध में भीगी किशमिश का सेवन कर सकते हैं. किशमिश खाने के बाद बचे हुए दूध का भी सेवन कर लें. इसलिए आपको रात में दूध को पकाने के बाद इसमें किशमिश डालकर रातभर के लिए रख देना है.
ये भी पढ़ें- सुबह खाली पेट चबा लें फ्री में मिलने वाली ये हरी पत्तियां, इन समस्याओं से झट से मिलेगा छुटकारा
2. पाचन के लिए-
सुबह खाली पेट दूध में भीगी हुई किशमिश खाने से पेट संबंधी समस्याओं को दूर रखने में मदद मिल सकती है. ठंड के मौसम में कब्ज की समस्या काफी देखी जाती है.
3. हड्डियों के लिए-
रोजाना सुबह दूध में भीगी किशमिश का सेवन कर हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है. किशमिश और दूध दोनों को कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है. कैल्शियम हड्डियों के लिए बेहद जरूरी है. सर्दियों के मौसम में हड्डियां काफी कमजोर हो जाती हैं.
4. इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए-
इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप दूध में भीगी हुई किशमिश का सेवन कर सकते हैं. क्योंकि इसमें मौजूद गुण कमजोर इम्यूनिटी को बढ़ाने में मददगार है.
Watch our Other Food Videos Here: कैसे बनाएं आलू मटर पुलाव रेसिपी | How To Make Aloo Matar Pulao
NDTV India – Latest