रामलीला मंच के समीप पहुंचते ही चालक जेसीबी से नियंत्रण खो बैठा और जेसीबी बेकाबू हो गई. बुलडोजर ने कई लोगों को रौंद दिया.
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के इनारगांव में रामलीला मैदान में एक जेसीबी बेकाबू हो गई. जेसीबी के चपेट में आने से बैंड बाजे का एक मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया है. हादसे के बाद रामलीला मैदान में भगदड़ मच गई और लोग भाग खड़े हुए. घायल को गोपीगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक है.
कैसे हुआ हादसा?
भदोही के कोइरौना थाना क्षेत्र के इनारगांव में रविवार की रात रामलीला मंच पर सीता स्वयंवर का मंचन किया जा रहा था. सीता स्वयंवर के मंचन में धनुष तोड़ने के लिए जेसीबी से पेटू राजा को रामलीला मंच तक लाया जा रहा था. जेसीबी के आगे बैंड बाजा भी चल रहा था. इसी बीच मंच के समीप पहुंचते ही चालक जेसीबी से नियंत्रण खो बैठा और जेसीबी बेकाबू हो गई.
जेसीबी झालर, ट्यूबलाइट की पोल को तोड़ते हुए आगे चल रहे बैंड बजाने वाले रमेश गौतम को अपने चपेट में लें लिया, जिससे रमेश गौतम बुरी तरह घायल हो गया. जिससे रामलीला मैदान में भगदड़ मच गया. आनन फ़ानन में ग्रामीणों ने रमेश गौतम को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका ईलाज चल रहा है. गौरतलब है कि इससे पूर्व सीता स्वयंवर में पेटू राजा ऊंट से मंच तक पहुंचते थे. अब ऊंट न मिलने की वजह से पेटू राजा दो वर्षों से जेसीबी से मंच तक आते हैं.
गिरीश पांडे की रिपोर्ट…
NDTV India – Latest
More Stories
रजत दलाल को भारी पड़ा एल्विश यादव का भाईचारा, आखिरी मौके पर बिगाड़ा बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट का गेम
अतुल सुभाष की मां को SC से झटका, नहीं मिली पोते की कस्टडी, मां के पास ही रहेगा बच्चा
मात्र दो महीने पहले हुई थी शादी अब महाकुंभ में बनी महामंडलेश्वर, पढ़ें कौन हैं 25 साल की ममता वशिष्ठ