F.I.R On Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर एक और केस दर्ज हुआ है. ये नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ा मामला है. इसने पश्चिम बंगाल की राजनीति को भी गर्म कर दिया है. जानिए क्या है मामला..
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को उन्हें श्रद्धांजलि देने के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा एक विवादित पोस्ट किए जाने के कारण उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. यह एफआईआर दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर थाने में दर्ज की गई है. इसमें राहुल गांधी के पोस्ट में नेताजी की मृत्यु की तारीख का उल्लेख करने को लेकर शिकायत की गई है.
यह शिकायत स्वयंभू हिंदुत्व समूह अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा की गई है. समूह के कार्यकर्ताओं ने दक्षिण कोलकाता में एल्गिन रोड पर नेताजी के पैतृक घर के पास प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी द्वारा की गई विवादित पोस्ट की सामग्री के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया.
राहुल गांधी पर लगाए गंभीर आरोप
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रचूड़ गोस्वामी ने कहा कि राहुल गांधी वही विरासत आगे बढ़ा रहे हैं, जिसने पहले नेताजी को कांग्रेस छोड़ने और बाद में देश छोड़ने पर मजबूर किया था. गोस्वामी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और उनके परिवार ने हमेशा भारत के लोगों की यादों से नेताजी की यादों को मिटाने की कोशिश की है, और इस बार भी उन्होंने नेताजी के बारे में गलत जानकारी देने की कोशिश की. उन्होंने कहा, “भारत के लोग उन्हें सजा देंगे और हम हमेशा नेताजी के बारे में गलत जानकारी देने का विरोध करेंगे.”
राहुल गांधी ने क्या किया
यह विवाद इस सप्ताह के आरंभ में शुरू हुआ, जब राहुल गांधी ने एक्स पर किए एक पोस्ट में पोस्टर के जरिए नेताजी की मृत्यु की तारीख 18 अगस्त 1945 बताई. यह वही तारीख थी, जब नेताजी का विमान ताइहोकू (जो अब ताइपे में है) में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. हालांकि, नेताजी की मृत्यु की सही तारीख की कभी भी पुष्टि नहीं हो पाई और उनके गायब होने के बाद बने आयोगों ने भी इसकी पुष्टि नहीं की.
महान क्रांतिकारी, आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
नेताजी का नेतृत्व, साहस, सामाजिक न्याय के लिए उनका संघर्ष, सहिष्णुता और समावेशिता के प्रति उनका योगदान आज भी हर भारतीय को प्रेरित करता है।
भारत माता के अमर सपूत को… pic.twitter.com/Fa2CTUu9BL
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 23, 2025
राहुल गांधी के इस पोस्ट की ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने भी आलोचना की, जिसका गठन नेताजी ने कांग्रेस छोड़ने के बाद किया था. साथ ही, पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा ने भी राहुल गांधी के इस पोस्ट पर आलोचना की.
NDTV India – Latest
More Stories
Flipkart पर गेमर्स के लिए बंपर ऑफर! मॉनिटर से लेकर कीबोर्ड-माउस तक सब कुछ अफोर्डेबल प्राइस में
अगर आप भी हैं चाय पीने के शौकीन तो उसमें मिलाकर पिएं एक चुटकी नमक, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान
मौनी अमवस्या पर महाकुंभ में आएंगे 10 करोड़! दुनिया रह जाएगी दंग, जानें क्या इंतजाम