सलाहकार ने सरकार के पंजीकरण आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि इन लेनदेन का कुल मूल्य 2023 की तुलना में सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर चार लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया.
पुणे, मुंबई महानगर क्षेत्र, बेंगलुरु, हैदराबाद और नोएडा सहित आठ शहरों में आवासीय संपत्तियों का पंजीकरण इस साल चार प्रतिशत बढ़कर 5.77 लाख इकाई रहा. रियल एस्टेट सलाहकार स्क्वायर यार्ड्स ने बयान में कहा, ठाणे, मुंबई, नवी मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में प्राथमिक और द्वितीयक बाजारों में 2024 में 5.77 लाख आवासीय लेनदेन दर्ज किए गए, जो 2023 की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है.
सलाहकार ने सरकार के पंजीकरण आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि इन लेनदेन का कुल मूल्य 2023 की तुलना में सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर चार लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया.
स्क्वायर यार्ड्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तनुज शोरी ने कहा, ‘‘ भारतीय आवासीय रियल एस्टेट बाजार ने वैश्विक महामारी के बाद उछाल दर्ज किया है, जो दबी हुई मांग तथा अपना मकान होने की भावना से प्रेरित रहा. पिछले दो से तीन वर्षों में इस क्षेत्र ने असाधारण वृद्धि दर्ज हुई है जिसमें 2024 में स्वाभाविक रूप से नरमी आई.”
NDTV India – Latest
More Stories
मांझा खरीदकर बाइक से जा रहे थे, दूसरी पतंग के चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, दर्दनाक मौत
बालों को जड़ से मजबूत करने के लिए घर पर यूं बनाएं हेयर टॉनिक, बालों का झड़ना रोकने में मिलेगी मदद
जस्टिन ट्रूडो को पीएम रहने के बाद भी किस बात का अफसोस, उन्होंने खुद बताया; जानें क्या कहा?