Alum water side effects : आपको बता दें किसी भी चीज का संतुलित तरीके से उपयोग करने से लाभ भरपूर होता है, लेकिन सीमित मात्रा से ज्यादा का इस्तेमाल नुकसान पहुंचाता है.
Fitkari ke pani se nahane ke kya hain fayade : नहाना रूटीन का हिस्सा है. कुछ लोग सादे पानी से नहाते हैं तो कई इसमें कुछ चीजें मिलाकर नहाते हैं, जिसके अपने फायदे और नुकसान है. ऐसे में आज हम रोज फिटकरी के पानी से नहाने के फायदे और नुकसान (fitkari pani se nahane ke nuksan kya hain) क्या हैं, इस पर बात करेंगे ताकि आप तय कर सकें कि यह तरीका आपको सूट करेगा या नहीं.
”ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का रोज कर लेंगे सुबह 24 मिनट जाप, जीवन में होंगे ये 5 बड़े बदलाव
फिटकरी के पानी से नहाने के क्या हैं फायदे
सबसे पहले फायदों के बारे में बात करते हैं…
फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो त्वचा को साफ करने में मदद करते हैं. यह मुहांसों और स्किन इंफेक्शन से बचाव करने का काम कर सकते हैं.इसके अलावा पसीने की बदबू भी फिटकरी का पानी दूर करता है. इस पानी से नहाने के बाद आपको ताजगी का एहसास होता है. क्योंकि इसमें डिओडोरेंट गुण मौजूद होते हैं.वहीं, फिटकरी का पानी त्वचा की जलन और खुजली से राहत देने में सहायक होता है. यह आपके शरीर को ठंडक भी प्रदान करता है. साथ ही, फिटकरी का पानी शरीर की गंदगी साफ करके बैक्टीरिया को निकालकर आपकी त्वचा को बेदाग और निखरा रखने का काम करता है.
ये तो हो गई फिटकरी के पानी के फायदों की बात; अब आते हैं इसके नुकसान पर
फिटकरी पानी से नहाने के क्या हैं नुकसान
फिटकरी के पानी से ज्यादा नहाने के त्वचा सूख जाती है. ठंड के मौसम में तो खासतौर से इस पानी से नहाने बचना चाहिए. जिन लोगों की स्किन ड्राई है उन्हें तो फिटकरी के पानी से परहेज करना चाहिए. वहीं, जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव, उन्हें भी इस पानी से नहाने से परहेज करना चाहिए. इससे त्वचा पर लालिमा उभर सकती है. इसके अलावा आप रोज इस पानी से नहाते हैं, तो फिर आपकी स्किन से त्वचा की नमी छिन जाती है. यह त्वचा के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने का काम करता है.
आपको बता दें किसी भी चीज का संतुलित तरीके से उपयोग करने से लाभ भरपूर होता है लेकिन सीमित मात्रा से ज्यादा का इस्तेमाल नुकसान पहुंचाता है. अगर इस पानी से नहाने के बाद आपको स्किन में किसी तरह की खुजली और जलन महसूस होती है, तो इस पानी का इस्तेमाल तुरंत बंद कर देना चाहिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV India – Latest
More Stories
Myntra पर वीमेन स्वेटशर्ट से लेकर ट्राउज़र तक पर शानदार सेल, ऑफर्स ऐसे नहीं हटा पाएंगे नज़रें
अक्षय कुमार की खराब एक्टिंग देख झल्ला गई थीं श्रीदेवी, गुस्से में डायरेक्टर से कही इतनी बड़ी बात, फिर कभी साथ नहीं किया काम
बिहार में फिर बढ़ा पकड़ौआ विवाह का चलन, BPSC शिक्षक की शादी हुई तो पहुंच गया SP के पास