पप्पू यादव के पर्सनल असिस्टेंट यानी PA ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. PA के मुताबिक, सांसद को वॉट्सऐप पर धमकी दी गई है. उन्होंने वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है.
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर बताया है. पप्पू यादव के पर्सनल असिस्टेंट यानी PA ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. PA के मुताबिक, सांसद को वॉट्सऐप पर धमकी दी गई है. उन्होंने वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है.
धमकी देने वाले शख्स ने पप्पू यादव से कहा कि वो लॉरेंस गैंग के खात्मे की बात कर रहे थे ना. अब अपने आखिरी दिन गिने. उन्हें मारने के लिए 6 लोगों को सुपारी दी गई है.
28 अक्टूबर को मिली थी पहली धमकी
पप्पू यादव को इससे पहले 28 अक्टूबर को पहली बार जान की धमकी दी गई थी. तब कॉल करने वाले शख्स ने पप्पू यादव को सलमान खान मामले से अलग रहने की हिदायत दी थी. उसने कॉल पर कहा, ‘सलमान के मामले से दूर रहो, हम कर्म और कांड दोनों करते हैं.’
धमकी देने वाले का दावा किया था कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में एक लाख रुपये प्रतिघंटा देकर जैमर बंद करवाकर पप्पू यादव से बात करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पप्पू यादव फोन नहीं उठा रहे हैं.
सलमान खान का क्या है कनेक्शन?
दरअसल, 12 अक्टूबर को मुंबई में NCP के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी का मर्डर हो गया था. इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. इसपर पप्पू यादव ने रिएक्ट किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर 24 घंटे में लॉरेस गैंग के खात्मे की बात कही थी. फिर उन्होंने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मुलाकात की थी. जीशान भी विधायक हैं. इसके बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि वो हर हाल में सलमान खान के साथ हैं.
पप्पू यादव ने मांगी थी Z कैटेगरी की सुरक्षा
पप्पू यादव ने 21 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. उन्होंने सरकार से Y कैटेगरी की सुरक्षा हटाकर Z कैटेगरी की सिक्योरिटी मांगी थी.
क्या कहती है पुलिस?
इस मामले में पूर्णिया के SP कार्तिकेय शर्मा ने कहा, “सांसद को धमकी मिलने की जानकारी मिली है. जांच की जा रही है.”
NDTV India – Latest
More Stories
सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई की पहली झलक आई सामने, बड़े भाई की तरह पगड़ी पहन क्यूट नजर आए लिटिल मूसेवाला
Adani परिवार ने FY24 में दिया 16% ज्यादा दान, शिक्षा और कौशल विकास पर रहा मुख्य फोकस
ट्रंप-PM मोदी मिल चीन का देंगे बड़ा दर्द! जरा जयशंकर का ‘ऐपल’ वाला इशारा समझिए