Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई के नाम की चर्चा तो थी, लेकिन मेन शूटर ने कंफर्म कर दिया है कि हत्या उसी के इशारे पर की गई थी. जानें, क्या-क्या बताया…
Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का आखिरकार मुख्य शूटर शिवकुमार गिरफ्तार हो गया. यूपी पुलिस की पूछताछ में उसने कत्ल के कई राज खोल दिए. शिवकुमार ने पूछताछ में बताया कि अनुराग कश्यप और वो एक ही गांव के हैं. पुणे में स्क्रैप के कारखाने में एक साथ काम करते थे.शिवकुमार और शुभम लोनकर दोनों ही अलग अलग स्क्रैप की दुकान में काम करते थे. शुभम लोनकर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के लिए काम करता है. शिवकुमार ने अपने बयान में यह भी बताया है कि शुभम ही वो व्यक्ति था, जिसने उसकी बात स्नैप चैट के ज़रिए लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) से करवाई थी.
मुंबई में रहकर की थी रेकी
क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार शिव कुमार ने यह भी बताया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के बाद उससे वादा किया गया था की दस लाख रुपये उसे मिलेंगे. इसके साथ ही हर महीने कुछ न कुछ मिलता ही रहेगा. हत्या के लिए पिस्टल और गोलियां, सिम व मोबाइल फोन शुभम लोनकर ने ही दिया था. शिवकुमार ने यह भी बताया कि वे कई दिनों तक मुंबई में थे और बाबा सिद्दीकी की रेकी कर रहे थे. 12-10-2024 की रात में सही समय मिलने पर बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई.
नेपाल जाना चाहता था
शिवकुमार ने बताया कि उस दिन त्यौहार होने के कारण पुलिस व भीड़-भाड़ थी, जिसके कारण दो लोग मौके पर पकड़े गये थे और वह फरार हो गया था.सूत्रों के अनुसार शिवकुमार ने बताया कि उसने फोन रास्ते में फेंक दिया था और मुंबई से पुणे चला गया था. पुणे से झांसी व लखनऊ के रास्ते बहराइच पहुंचा था.अनुराग कश्यप से मैंने ट्रेन के एक यात्री से फोन मांग कर बात की थी तो उसने कहा था अखिलेशेंद्र, ज्ञान प्रकाश व आकाश ने मिलकर नेपाल में छिपने के व्यवस्था करवा दी है. इसलिये वो बहराइच आया था और अपने साथियों के साथ मिलकर नेपाल भागने की फिराक में था.
बाबा सिद्दीकी मर्डर : शूटर शिव कुमार बहराइच से गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में था
“…मैं वहीं खड़ा हूं” : जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता बाबा सिद्दीकी के हत्यारों को भेजा संदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी ने नाबालिग होने का दावा किया तो अदालत ने हड्डी परीक्षण का आदेश दिया
बाबा सिद्दीकी से संजय दत्त का क्या था रिश्ता? जानिए कैसे आए राजनीति में और अब तक के बड़े अपडेट
बाबा सिद्दीकी से संजय दत्त का क्या था रिश्ता? जानिए कैसे आए राजनीति में और अब तक के बड़े अपडेट
NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली में GRAP-3 कल से : क्या-क्या लगी पाबंदियां? एक्सपर्ट से जानिए कैसे बदल सकती है दमघोंटू हवा
प्रोडक्शन कंपनी ‘दया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ के पीछे का दृष्टिकोण, बोले दयानिधि दाहिमा
आतंक के आकाओं को पता है मोदी की सरकार है, पाताल में भी नहीं छोड़ेगा : मुंबई में PM मोदी