April 17, 2025

वक्फ को लेकर बंगाल के मुर्शिदाबाद में बवाल, हिंसक झड़प, उपद्रवियों ने कई गाड़ियां फूंकी​

मुर्शिदाबाद में भीड़ ने पुलिस की कई गाड़ियों में आग लगा दी. साथ ही बनियापुर और उमरपुर इलाकों में बड़ी संख्या में घरों में भी तोड़फोड़ की.

मुर्शिदाबाद में भीड़ ने पुलिस की कई गाड़ियों में आग लगा दी. साथ ही बनियापुर और उमरपुर इलाकों में बड़ी संख्या में घरों में भी तोड़फोड़ की.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ बिल वापस लेने की मांग को लेकर चल रहा प्रदर्शन हिंसक हो गया. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों पर हमला कर दिया. उपद्रवियों ने पुलिस की कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया.

भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ मचाई और पथराव किया.

अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा जंगीपुर पीडब्ल्यूडी मैदान से वक्फ बिल वापस लेने की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाला गया था. राष्ट्रीय राजमार्ग-12 को जाम करने के इरादे से जैसे ही ये मार्च जंगीपुर से उमरपुर की ओर बढ़ा, पुलिस ने उन्हें रोका. इसी के बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई.

भीड़ ने पुलिस की कई गाड़ियों में आग लगा दी. साथ ही बनियापुर और उमरपुर इलाकों में बड़ी संख्या में घरों में भी तोड़फोड़ की. झड़प हिंसक होने की वजह से पुलिस को आधे घंटे से अधिक समय तक इलाके से बाहर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

इसके बाद जंगीपुर ओसी और जंगीपुर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक बड़ी पुलिस टीम स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंची.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.