पटना में आरजेडी नेता आरिफ जिलानी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर के सामने नीतीश पर कटाक्ष करते हुए एक पोस्टर लगाया है. पोस्टर में नीतीश की नमाजी टोपी पहने और संघ की वर्दी वाली तस्वीरें लगाई गई हैं.
वक्फ संशोधन विधेयक पर संसद की मुहर लग चुकी है. शुक्रवार सुबह ढाई बजे तक चली बहस और वोटिंग के बाद यह बिल राज्यसभा से भी पास हो गया है. अब इस बिल को लेकर सियासत गर्म है. कांग्रेस और मुस्लिम संगठन जहां इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं पटना में इस बिल पर समर्थन को लेकर नीतीश कुमार आरजेडी के निशाने पर हैं. उनके खिलाफ बाकायदा पोस्टर वॉर शुरू कर दिया गया है.
पटना में आरजेडी नेता आरिफ जिलानी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर के सामने नीतीश पर कटाक्ष करता पोस्टर लगाया है. पोस्टर में नीतीश की नमाजी टोपी पहने और संघ की वर्दी वाली तस्वीरें लगाई गई हैं. पोस्टर में साथ ही लिखा गया, इफ्तार देकर ठगने वाले ईद में टॉपी पहनने वाले, वक्फ पर धोखा दिया, NRC पर भी वही किया, अब जनता चुनाव में सबक सिखाएगी.
CM नीतीश से नाराज नेताओं ने दिया इस्तीफा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइडेट) कुछ नेताओं ने भी वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर पार्टी के समर्थन पर असंतोष जाहिर किया है. जानकारी के अनुसार पार्टी के दो नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
NDTV India – Latest