वडोदरा के सोशल मीडिया गलियारों में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आधा दर्जन से अधिक विदेशी नागरिक बुलडोजर के आगे-आगे यात्रा कर रहे हैं.
हाल ही में वडोदरा बड़े जल संकट से गुजरा है. पिछले 24 घंटों से वडोदरावासियों के लिए राहत की खबर आ रही है. पानी से भरी सड़क पर बुलडोजर (जेसीबी मशीन) चलाते विदेशी नागरिकों का एक वीडियो सोशल मीडिया हलकों में वायरल हो रहा है. एक तरफ बाढ़ के दौरान शहरवासी मदद के लिए दौड़ रहे थे तो दूसरी तरफ विदेशी लोग खुशी-खुशी जेसीबी मशीन पर सवार थे.
कैप्शन दीजिए..?
VIDEO वडोदरा से आया है.#GujaratFlood pic.twitter.com/adkSzMDBWM
— NDTV India (@ndtvindia) August 30, 2024
वडोदरा ऐतिहासिक बाढ़ की स्थिति से उभर रहा है. बाढ़ के समय वडोदरावासी मदद के इंतजार में बैठे थे, ज्यादातर जगहों पर सरकारी तंत्र नहीं पहुंच सका. स्वयं-सहायता संगठनों ने एक-दूसरे को आवश्यक गर्मजोशी और सहायता प्रदान की. जिसके बाद नेता बाढ़ का पानी सोखने के लिए लोगों के बीच गए. जिसमें नेताओं को जनता का गुस्सा झेलना पड़ता है.
वडोदरा के सोशल मीडिया गलियारों में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आधा दर्जन से अधिक विदेशी नागरिक बुलडोजर के आगे-आगे यात्रा कर रहे हैं.
विदेशी नागरिकों को लेकर एक बुलडोजर पानी भरी सड़क से गुजर रहा है. बाढ़ की स्थिति के बीच शहरवासियों के माथे पर चिंता की लकीर है, वहीं उनके मुंह से ऐसी खुशी फूट रही है मानो विदेशी नागरिक बाढ़ पर्यटन करने आये हों. और कैमरे की तरफ देखकर हाथ हिलाकर अभिवादन करते नजर आ रहे हैं.
एक तरफ लोगों को समय पर मदद नहीं मिलने का आक्रोश और दूसरी तरफ विदेशी नागरिकों का बुलडोजर लेकर शहर में घुस आना विपरीत स्थितियां हैं. जैसे-जैसे यह वीडियो सोशल मीडिया गलियारों में वायरल हो रहा है, लोगों के बीच इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. बाढ़ में बुरी तरह फंसे लोग विदेशी नागरिक के वीडियो पर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते नजर आए.
NDTV India – Latest
More Stories
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के दफ्तर में पार्टी के नेता का शव मिला, महिला गिरफ्तार
“बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है” : CM योगी का करहल में अखिलेश यादव पर तंज
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही