वाराणसी के मान मंदिर घाट के सामने गंगा में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव को दूसरी नाव ने टक्कर मार दी, जिससे यह नाव पलट गई. ओडिशा के श्रद्धालु नाव में सवार होकर गंगा नदी के दर्शन कर रहे थे. सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार को एक बड़ी दुर्घटना में लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई. नाव पर करीब 60 लोग सवार थे. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि नाव में ओडिशा के श्रद्धालु सवार थे. उन्होंने जानकारी दी कि हादसे में नाव पर सवार सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं. उन्होंने दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के आला अधिकारियों से बातचीत कर जानकारी ली.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना वाराणसी के मान मंदिर घाट के सामने गंगा पार के पास हुई है. ओडिशा के श्रद्धालु नाव में सवार होकर गंगा नदी के दर्शन कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नाव की एक अन्य नाव से टक्कर हो गई. राहत यह रही कि नाव में सभी सवार लोगों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और जल पुलिस ने सभी लोगों को बचाया.
सभी सुरक्षित हैं: प्रधान
प्रधान ने एक एक्स पोस्ट में कहा, “वाराणसी, मान मंदिर घाट के पास ओडिशा के 60 श्रद्धालुओं से भरे नौका के एक और नौका के टकराने की सूचना मिलने के उपरान्त उत्तर प्रदेश शासन और स्थानीय अधिकारियों से बातचीत कर जानकारी ली. महाप्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी नौका सवार और श्रद्धालु सुरक्षित हैं, कुशल हैं. “
वाराणसी, मान मंदिर घाट के पास ओडिशा के 60 श्रद्धालुओं से भरे नौका के एक और नौका के टकराने की सूचना मिलने के उपरान्त उत्तर प्रदेश शासन और स्थानीय अधिकारियों से बातचीत कर जानकारी ली।
महाप्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी नौका सवार और श्रद्धालु सुरक्षित हैं, कुशल हैं। @NDRFHQ, जल…
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) January 31, 2025
बड़ी नाव ने छोटी नाव को मारी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव पर 60 लोग सवार थे, सभी ओडिशा के रहने वाले हैं. एनडीआरएफ और जल पुलिस ने सभी लोगों को बचा लिया है, एक शख्स को चोट लगी है. जिसका तुरंत ही उपचार किया गया.
एक अन्य चश्मदीद ने भी पुष्टि की कि 60 लोग नाव पर सवार थे. तभी बड़ी नाव ने छोटी नाव को टक्कर मार दी, जिसके चलते यह हादसा हुआ. सभी लोगों को बचा लिया गया है.
NDTV India – Latest
More Stories
गाजा में सीजफायर, फिर भी फिलिस्तीनियों मार रहा इजरायल, उठ रहे हैं सवाल
Explainer : क्या 1971 से पहले के दौर की तरफ लौट रहा है बांग्लादेश, ISI का इतना दखल क्यों?
कब और किस समय बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण, आम लोगों की क्या हैं उम्मीदें ; जानिए पूरी डिटेल