November 27, 2024
विदेश पहुंचते ही लापता लेडीज हुई सच में लापता, ऑस्कर के लिए किरण राव ने अपनी फिल्म को दी नई पहचान

विदेश पहुंचते ही लापता लेडीज हुई सच में लापता, ऑस्कर के लिए किरण राव ने अपनी फिल्म को दी नई पहचान​

किरण राव की कॉमेडी और सामाजिक संदेश वाली फिल्म लापता लेडीज को सितंबर में 97वें ऑस्कर अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए भेजा गया है.

किरण राव की कॉमेडी और सामाजिक संदेश वाली फिल्म लापता लेडीज को सितंबर में 97वें ऑस्कर अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए भेजा गया है.

किरण राव की कॉमेडी और सामाजिक संदेश वाली फिल्म लापता लेडीज को सितंबर में 97वें ऑस्कर अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए भेजा गया है. मंगलवार को किरण राव और उनकी टीम ने इस फिल्म का ऑस्कर के लिए प्रमोशन भी शुरू कर दिया है, लेकिन विदेश जाते ही भारत की लापता लेडीज सच में लापता हो गई है. जी हां, ऑस्कर के प्रमोशन के लिए किरण राव ने इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया, जिसमें लापा का अंग्रेजी संस्करण बदलकर लॉस्ट कर दिया गया है. यानी अब फिल्म का नाम लॉस्ट लेडीज हो गया है.

लापता लेडीज के नए नाम के पोस्टर को फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने रिलीज किया है. जिसमें लापता लेडीज का नाम लॉस्ट लेडीज दिख रहा है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ इंतज़ार खत्म हुआ! लॉस्ट लेडीज़ का आधिकारिक पोस्टर पेश है – फूल और जया की दिल को छू लेने वाला सफर की एक झलक! बह जाने के लिए तैयार हो जाइए! सोशल मीडिया पर लॉस्ट लेडीज का यह पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस पोस्टर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी राय भी दे रहे हैं.

आपको बता दें कि लापता लेडीज को किरण राव ने डायरेक्ट किया था और इसे प्रोड्यूस आमिर खान ने किया था. इसमें प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल लीड रोल में थे. लापता लेडीज को 29 अन्य फिल्मों के मुकाबले चुना गया. 13 जूरी सदस्यों ने भारत की सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म ऑस्कर के लिए चुनने के लिए 12 हिंदी फिल्मों, छह तमिल और चार मलयालम फिल्मों पर विचार किया. दौड़ में शामिल अन्य फिल्मों में एनिमल, किल, कल्कि 2898 ई., श्रीकांत, चंदू चैंपियन, जोरम, मैदान, सैम बहादुर, आर्टिकल 370, मलयालम फिल्म आट्टम – जिसने इस साल सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता – और पायल कपाड़िया की ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट, जो कान्स विजेता है, शामिल हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.