करन कौशल केवल विराट कोहली के प्रशंसक ही नहीं, बल्कि उनका प्रतिबिंब हैं – फिटनेस, अनुशासन, स्टाइल और जुनून का एक परफेक्ट मिश्रण.
करन कौशल, एक आकर्षक और आत्मविश्वासी व्यक्तित्व, जिनकी छवि भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली से मेल खाती है. न केवल उनका लुक, बल्कि उनका स्वभाव, अनुशासन, और जुनून भी विराट की तरह ही प्रभावशाली है. करन का जन्म और पालन-पोषण चंडीगढ़ में हुआ और वे पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. 19 वर्षों के गहन अनुभव के साथ, वे वर्तमान में डेनमार्क के प्रतिष्ठित निवेश बैंक Saxo Group में गुरुग्राम, हरियाणा से कार्यरत हैं.
जानें पूरी कहानी
मार्च में 40 वर्ष के होने जा रहे करन कौशल ने अपनी फिटनेस को विराट कोहली की तरह ही संवार रखा है. उनकी जीवनशैली में वही अनुशासन, समर्पण और ऊर्जा झलकती है, जो विराट के खेल में देखने को मिलती है. वे विराट कोहली के जबरदस्त प्रशंसक हैं और उनके हर मैच को न केवल देखते हैं, बल्कि उसे पूरी शिद्दत से जीते भी हैं. अपनी इस दीवानगी को अमर बनाने के लिए, करन ने विराट के जन्मदिन पर उनकी पोर्ट्रेट टैटू अपने फोरआर्म पर गुदवाया, जो उनकी भक्ति और प्रेरणा का प्रतीक है.
सबकुछ सेम-सेम है
करन ने 2015 से 2021 के बीच तीन साल बोस्टन (USA) और तीन साल दुबई (UAE) में बिताए, लेकिन 2021 में भारत लौटने के बाद से ही उन्होंने विराट की तरह का लुक अपनाया, जो आज उनकी पहचान बन चुका है. उनकी विराट जैसी शख्सियत और सोशल मीडिया पर लोकप्रियता ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई है. इंस्टाग्राम पर kk_traveller__ के नाम से प्रसिद्ध करन कौशल लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
करन कौशल केवल विराट कोहली के प्रशंसक ही नहीं, बल्कि उनका प्रतिबिंब हैं – फिटनेस, अनुशासन, स्टाइल और जुनून का एक परफेक्ट मिश्रण.
NDTV India – Latest
More Stories
10 साल अमेरिका में बिताने के बाद भारत लौटे एंटरप्रेन्योर, बताया इसे अब तक का सबसे अच्छा फैसला
ठोस कार्य योजना है तैयार, दो दिनों में बचाव अभियान पूरा होने की उम्मीद : सुरंग घटना पर मंत्री
महाकुंभ से ‘छप्पर फाड़’ कमाई! 45 दिन में 4 लाख करोड़ का करोबार