वो फिल्म, जिसका पुष्पा 2 भी नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड, अब जानें विक्की कौशल की छावा है उससे कितनी दूर​

 आजकल बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की छावा का राज देखने को मिल रहा है. फिल्म नए रिकॉर्ड बनाती हुई नजर आ रही है तो होली पर भी फिल्म की कमाई जारी है.

आजकल बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की छावा का राज देखने को मिल रहा है. फिल्म नए रिकॉर्ड बनाती हुई नजर आ रही है तो होली पर भी फिल्म की कमाई जारी है. जबकि इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल का राज देखने को मिला था, जिसकी कमाई 2000 करोड़ तक पहुंचने वाली थी. लेकिन फिर भी वह बॉलीवुड की उस फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई, जो 2000 करोड़ का था. वो फिल्म थी दंगल, जिसने 70 करोड़ के बजट में 2000 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई हासिल की थी. 

साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान की दंगल भारत में ही नहीं बल्कि चीन में भी कमाई के मामले में रिकॉर्ड बनाती हुई नजर आई थी. वह चीन की 20 हाइएस्ट ग्रॉसिंग विदेशी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई थी. आमिर खान द्वारा को प्रोड्यूस की गई दंगल को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था, जिसने भारत में 387.39 करोड़ की कमाई हासिल की थी. जबकि दुनियाभर में 1,968−2,200 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया. 

पुष्पा 2 की बात करें तो सुकुमार द्वारा निर्देशित अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ने 1,642–1,800 करोड़ की दुनियाभर में हासिल की थी. वहीं फिल्म का बजट 500 करोड़ का था. वहीं भारत में फिल्म ने 1232.30 करोड़ की कमाए थे. 

छावा की बात करें तो 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ने 28 दिनों में 540.45 करोड़ की कमाई भारत में कर ली है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 726.5 करोड़ रहा. हालांकि फिल्म जहां ऐतिहासिक फिल्मों की लिस्ट में नंबर वन का खिताब हासिल कर चुकी है. जबकि 130 करोड़ के बजट में 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अब तक की फिल्म बन गई है. वहीं दंगल से दूरी की बात करें तो छावा अभी 1500 करोड़ दूर है. 

  

 NDTV India – Latest 

Related Post