देश में जब-जब चुनाव की बात होती है, तब-तब चुनाव आयोग सुर्खियों में आ जाता है. देश में पिछले जो चुनाव हुए है, उनको लेकर कई तरह के सवाल उठाए गए. दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए चुनाव आयोग ने तमाम सवालों के जवाब देते हुए क्या कहा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “…EVM मतगणना के लिए पूर्णतया सुरक्षित हैं. EVM से छेड़छाड़ के आरोप निराधार हैं, हम अब इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि चुनाव के समय हम नहीं बोलते… VVPAT प्रणाली वाली EVM मतदान प्रणाली की सटीकता सुनिश्चित करती है…पुराने पेपर बैलट की वापसी अनुचित है. इसका उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को पटरी से उतारना है…”चुनाव आयोग ने अपने ऊपर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि शक का इलाज तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं. ईवीएम एकदम फुलप्रूफ डिवाइस है. ऐसे में इसमें किसी गड़बड़ी का सवाल ही नहीं उठता. अक्सर लोग ईवीएम हैकिंग को लेकर तमाम तरह के सवाल करते रहते हैं.चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया कि झूठ के गुब्बारे मत उड़ाइये, हर सवाल का जवाब देंगे. लोगों को भ्रमित मत करिए. हर सवाल जरूरी है और उसका जवाब भी. अगर कही भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो तो उसे Cvigil ऐप पर शिकायत करे.पीसी में चुनाव आयोग ने लगभग उन सभी आरोपों के जवाब दिए जो अक्सर राजनीतिक पार्टियां लगाती रहती है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एलन मस्क का नाम लिए बिना उनके द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मशीन हैक करने की बात पर जवाब दिया.मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि एलन मस्क ने अमेरिका में वोटों की गिनती में लगने वाले समय पर भी सवाल उठाया था. हमारे यहां पर लोग उनके बयान को दिखाकर कह रहे थे कि मशीन हैक हो सकता है. कही तो 7 दिन में वोटों की गिनती नहीं हो पा रही है और हमपर सवाल उठा दिया जाता है कि हम टर्नआउट समय पर जारी नहीं करते. NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली चुनाव 2025: लोकसभा में क्लीन स्वीप करने वाली BJP विधानसभा में क्लीन बोल्ड क्यों हो जाती है?
इन लोगों के लिए फायदेमंद है सुबह कॉफी का सेवन, शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के बोल्ड सीन पर राम कपूर ने दिया बयान, एकता कपूर को आया गुस्सा, बोलीं- ‘ऐसे अनप्रोफेशनल एक्टर्स…’