December 12, 2024
शक के चलते हुई थी कारोबारी सुनील जैन की हत्या? जानें पुलिस जांच में क्या आया सामने

शक के चलते हुई थी कारोबारी सुनील जैन की हत्या? जानें पुलिस जांच में क्या आया सामने​

पुलिस को शक है कि शूटरों ने सुनील जैन को विराट समझकर उसकी हत्या कर दी. क्योंकि गोली मारने से पहले गोलू और ज़हीर ने सुनील जैन से कहा था कि क्या आपका नाम विराट है.

पुलिस को शक है कि शूटरों ने सुनील जैन को विराट समझकर उसकी हत्या कर दी. क्योंकि गोली मारने से पहले गोलू और ज़हीर ने सुनील जैन से कहा था कि क्या आपका नाम विराट है.

दिल्ली के विश्वास नगर बर्तन कारोबारी सुनील जैन हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस ने दो शूटरों की पहचान की है. शूटरों के नाम गोलू और ज़हीर है. दोनों शूटर उत्तर पूर्वी दिल्ली के गैंगस्टर हाशिम बाबा के शूटर हैं. जो कि फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. पुलिस को शक है कि टारगेट कोई और था लेकिन गलत पहचान के कारण शूटरों ने कारोबारी सुनील जैन को गोली मार दी.

विराट था शूटरों का टारगेट

पुलिस को शक है कि सुनील जैन को विराट समझकर उसकी हत्या कर दी गई. क्योंकि गोली मारने से पहले शूटर गोलू और ज़हीर ने सुनील जैन से कहा था कि क्या आपका नाम विराट है? सुनील जैन को जिस समय गोली मारी गई थी वो अपने एक दोस्त सुमित के साथ स्कूटी पर कहीं जा रहा था.

पुलिस को पूछताछ के दौरान सुमित ने बताया कि गोली मारने से पहले एक शूटर उनके पास आया और पूछा की विराट कौन है. उन्होंने कहा हममें से कोई नहीं है. इसके बाद शूटर ने सुनील को गोली मारी दी और मौके से फरार हो गए.

दरअसल 31 अक्टूबर को दीवाली के दिन फर्श बाजार में एक चाचा-भतीजे की हत्या हुई थी. गोलू मृतक चाचा का दोस्त है और ये सभी सट्टे के धंधे से जुड़े है. उस फायरिंग का मास्टरमाइंड नाबालिग था और उसके पिता का नाम विराट था. सूत्रों के मुताबिक शक है कि इसी हत्याकांड का बदला लेने के लिए हाशिम बाबा ने अपने शूटरों को नाबालिग के पिता विराट को मारने के लिए भेजा था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश के बाद बढ़ने लगी ठिठुरन, AQI अभी भी खराब, जानें शीतलहर को लेकर अपडेट

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.