April 24, 2025
शर्टलेस होकर सुष्मिता सेन संग डांस कर रहे थे सलमान खान, कैमरे के पीछे भी छा गई करिश्मा कपूर, ऐसे शूट हुआ हिट सॉन्ग

शर्टलेस होकर सुष्मिता सेन संग डांस कर रहे थे सलमान खान, कैमरे के पीछे भी छा गई करिश्मा कपूर, ऐसे शूट हुआ हिट सॉन्ग​

सलमान खान और करिश्मा कपूर की हिट मूवी थी बीवी नंबर वन. इस मूवी में सुष्मिता सेन भी अहम रोल में थीं. फिल्म की मजेदार कहानी के साथ साथ फिल्म के गाने और डांस भी बेहद एनर्जेटिक थे. फिल्म को रिलीज हुए काफी साल बीत चुके हैं.

सलमान खान और करिश्मा कपूर की हिट मूवी थी बीवी नंबर वन. इस मूवी में सुष्मिता सेन भी अहम रोल में थीं. फिल्म की मजेदार कहानी के साथ साथ फिल्म के गाने और डांस भी बेहद एनर्जेटिक थे. फिल्म को रिलीज हुए काफी साल बीत चुके हैं.

सलमान खान और करिश्मा कपूर की हिट मूवी थी बीवी नंबर वन. इस मूवी में सुष्मिता सेन भी अहम रोल में थीं. फिल्म की मजेदार कहानी के साथ साथ फिल्म के गाने और डांस भी बेहद एनर्जेटिक थे. फिल्म को रिलीज हुए काफी साल बीत चुके हैं. लेकिन इसके एक डांस नंबर के बिहाइंड द सीन वीडियो अब वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में सलमान खान और सुष्मिता सेन तो फुल ऑन एनर्जी के साथ दिख ही रहे हैं. लेकिन असल लाइम लाइट बटोर रहा है करिश्मा कपूर का अंदाज. चलिए आप भी देखिए बिहाइंड द सीन वीडियो.

गोल्डन गर्ल करिश्मा कपूर

इंस्टाग्राम पर लहर टीवी ने अपने ऑफिशियल हैंडल से बीवी नंबर वन का ये बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में करिश्मा कपूर गोल्डन कलर की ड्रेस में सजी नजर आ रही हैं. उनका हेड गेयर भी काफी अट्रेक्टिव दिख रहा है. वीडियो में करिश्मा कपूर किसी से बातो में मशगूल हैं. इस गेटअप में वो इस कदर खूबसूरत लग रही हैं कि उनसे नजरे हटाना मुश्किल है. इस वजह से सलमान खान और सुष्मिता सेन पर भी नजर जरा देर से पड़ती है. शर्टलेस सलमान खान के साथ सुष्मिता सेन जमकर डांस कर रही हैं. थोड़ी देर में डेविड धवन भी नजर आते हैं.

इस गाने की है शूटिंग

आपने अगर फिल्म बीवी नंबर वन देखी है तो आप आसानी से जान जाएंगे कि ये किस गाने की शूटिंग हो रही है. और, अगर ये फिल्म नहीं देखी तो हम बता देते हैं कि ये बीवी नंबर वन मूवी के गाने हाय मिर्चे हाय हाय मिर्चे की शूटिंग हो रही है. इस गाने में करिश्मा कपूर, सलमान खान, सुष्मिता सेन सहित अनिल कपूर भी नजर आते हैं. फिल्म के साथ साथ ये गाना भी उस समय काफी हिट हुआ था. फिल्म बीवी नंबर वन साल 1999 में रिलीज हुई थी.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.