शर्म है तो माफी… पूर्वांचलियों को फर्जी वोटर कहने पर केजरीवाल पर भड़के वीरेंद्र सचदेवा​

 अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में यूपी-बिहार से लोगों को लाकर फर्जी वोट (Fake Vote) बनवाए जाने की बात कही थी, जिसे लेकर बीजेपी उन पर लगातार हमलावर है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति (Delhi Politics) भी चरम पर है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक बार फिर आमने-सामने है. गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचल के लोगों को लेकर फर्जी वोटों की बात कही थी. अब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) इसे लेकर केजरीवाल पर हमलावर हैं. उनका कहना है कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जिस तरह से दिल्ली की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, यह बात परेशान करने वाली बात है. 3 बार सीएम रह चुके शख्स द्वारा इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किए जाने से पता चलता है कि उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की अग्निपरीक्षा

वीरेंद्र सचदेवा का केजरीवाल पर हमला

बीजेपी नेता का कहना है कि केजरीवाल चाहें तो मुझे गाली दे सकते हैं लेकिन मेरी दिल्ली को जातियों में मत बांटिए. आप नेता ने जिस तरह से पूर्वांचलियों को फर्जी वोटर कहा है, वह निंदनीय है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब केजरीवाल ने ऐसा किया है. अमित शाह को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से जारी पोस्टर पर हमलावर सचदेवा ने कहा कि  इससे पता चलता है कि आप कितने नीचे गिर गए हैं. आपकी  राजनीतिक हत्या तब ही हो गई थी जब आपने दो दिन बाद इस्तीफा देने की बात कही थी.

#WATCH | Delhi BJP President Virendraa Sachdeva says, “I don’t understand why Arvind Kejriwal hates the people of Purvanchal…This is not the first time that he has disrespected the people of Purvanchal…People of UP and Bihar have a big role in the development of the national… pic.twitter.com/15y7Fdh1kR

— ANI (@ANI) January 9, 2025

वीरेंद्र सचदेवा ने स्वाति मालीवाल वाले मामले को लेकर भी केजरीवाल को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि आपके घर पर एक महिला पर हमला किया गया. एक संवैधानिक पद पर बैठी महिला को आपने अस्थायी कहा.

केजरीवाल ने क्या कहा था?

दरअसल गुरुवार को केजरीवाल पार्टी के नेताओं संग मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले थे. बाद में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि यूपी-बिहार और आसपास के राज्यों से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया था कि 15 दिसंबर से 8 जनवरी तक 13 हजार नए वोटों के लिए आवेदन दिया गया था.दिल्ली विधानसभा में 1 लाख वोट हैं तो फिर 13 हजार नए लोग कहां से आ गए.

“शर्म महसूस हो तो माफी मांगें”

अरविंद केजरीवाल पर हमलावर बीजेपी नेता ने कहा कि कोर्ट ने साफ कहा है कि आप फाइलों पर साइन नहीं कर सकते. वहीं जाटों की राजनीति किए जाने पर बीजेपी नेता ने कहा कि आप चार दिन पहले राकेश टिकैत से मिले और अचानक आपको दिल्ली के जाट याद आ गए. आप पिछले 10 सालों से कहां थे. आपको दिल्ली से नहीं कुर्सी से प्यार है. ब ये नहीं पता कि दिल्ली से आपको इतनी नफरत क्यों है. पूर्वांचलियों को गाली देना आपके लिए कोई बड़ी बात नहीं है. अगर अपने उस बयान के लिए आपको बिल्कुल बी शर्म महसूस हो रही है तो माफी मांगिए.

 NDTV India – Latest