बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद ने बताया, “यह एक सुनियोजित अपराध था. आरोपी ने 2.57 करोड़ रुपये ऐंठे, जिनमें से 80 लाख रुपये अब तक बरामद किए जा चुके हैं.
बेंगलुरु में प्यार, धोखा और ब्लैकमेल का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी गर्लफ्रेंड से ढाई करोड़ रुपये और महंगे गहने, घड़ियां, ऐंठी और मांग एक लग्जरी कार तक पहुंच गई.
स्कूल की दोस्ती से ब्लैकमेल तक का सफर
आरोपी मोहन कुमार और 20 वर्षीय पीड़िता की मुलाकात स्कूल के दिनों में हुई थी. बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई के दौरान दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे. सालों बाद जब दोनों की फिर से मुलाकात हुई तो यह दोस्ती प्यार में बदल गई. छुट्टियों के दौरान दोनों गोवा और अन्य जगहों पर घूमने जाते थे.
शादी का वादा, फिर धोखे का खेल
मोहन कुमार ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर होटल के कमरों में उनकी निजी वीडियो बना ली. कुछ वीडियो ऐसे भी थे, जिनमें मोहन खुद नजर नहीं आ रहा था. इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेल का खौफनाक खेल.
ढाई करोड़ की ब्लैकमेलिंग
मोहन ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए, तो वह इन वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. डर के मारे लड़की ने अपने परिवार से चोरी-छिपे 1.25 करोड़ रुपये अपनी दादी के खाते से निकालकर मोहन के बताए खातों में ट्रांसफर किए. इसके अलावा, उसने 1.32 करोड़ रुपये नकद में भी दिए.
पुलिस का खुलासा
पैसे ही नहीं, मोहन ने महंगे गहने, घड़ियां और यहां तक कि एक लग्जरी कार तक की मांग की. यहां तक कि उसने कई बार पैसे अपने पिता अश्वत नारायण के खाते में ट्रांसफर करवाए. आखिरकार, जब ब्लैकमेलिंग का सिलसिला बढ़ता गया और मांगें बेकाबू हो गईं, तो पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मोहन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद ने बताया, “यह एक सुनियोजित अपराध था. आरोपी ने 2.57 करोड़ रुपये ऐंठे, जिनमें से 80 लाख रुपये अब तक बरामद किए जा चुके हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Pushpa 2 Box Office Collection Day 7: शाहरुख खान ने जो काम करने में लगाए 1 महीने वो अल्लू अर्जुन ने किया एक हफ्ते में, पुष्पा 2 पहुंची 1000 करोड़ के पार
2024 की सबसे बड़ी फ्लॉप देने वाले इस एक्टर ने उड़ाया पुष्पा 2 का मजाक, बोले- इतनी भीड़ तो जेसीबी की खुदाई में आ जाती है
2024 की अजय देवगन की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म का जानते हैं नाम, 235 करोड़ के बजट में कमाए 68 करोड़