शाहरुख खान, शाहिद कपूर जैसे स्टार्स के साथ किया काम, धर्मेंद्र की बेटी से थप्पड़ खा चुकी ये एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से दूर कर रही है ये काम​

 इस आर्टिकल में हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं इसकी शुरुआत काफी अच्छी रही थी लेकिन फिर भी ये फिल्मी दुनिया में लंबी पारी नहीं खेल सकीं.

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेज अपनी पहली फिल्म के बाद ही मशहूर हो गईं. लेकिन शानदार शुरुआत के बावजूद, कुछ एक्ट्रेसेज अपने करियर के पीक पर इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला करती हैं. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं जिन्होंने हिट फिल्में दीं और बड़े सितारों के साथ काम किया लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान देने के लिए शोबिज को छोड़ने का फैसला किया. वह एक्ट्रेस हैं अमृता राव जिन्होंने 2002 में अब के बरस से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया.

हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही लेकिन उनकी एक्टिंग को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. 2003 में उन्होंने शाहिद कपूर के साथ रोमांटिक म्यूजिकल इश्क विश्क में काम किया जो एक बड़ी सक्सेस रही और उनके करियर को काफी आगे बढ़ाया. उन्होंने महेश बाबू के साथ तेलुगु फिल्म अथिडी में भी काम किया. बॉक्स ऑफिस पर इसकी सफलता के बावजूद अमृता ने आगे कोई तेलुगु प्रोजेक्ट नहीं किया.

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “तेलुगु सिनेमा में महिलाओं को अक्सर सिर्फ ग्लैमर प्रॉप्स के रूप में देखा जाता है.” अमृता राव ने बाद में शाहिद कपूर के साथ विवाह और शाहरुख खान के साथ मैं हूं ना जैसी हिट फिल्मों में काम किया. उनकी एक्टिंग ने कई फिल्म मेकर्स का ध्यान खींचा इसकी वजह से उन्हें कई मौके मिले जिनमें सिंह साहब द ग्रेट में सनी देओल और द लीजेंड ऑफ भगत सिंह में अजय देवगन जैसे बड़े सितारों के साथ रोल शामिल हैं.

ईशा देओल ने अमृता को मारा था चांटा!

ईशा देओल और अमृता राव 2006 की फिल्म प्यारे मोहन में दिखाई दिए जिसमें फरदीन खान और विवेक ओबेरॉय थे. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि शूटिंग के दौरान दोनों एक्ट्रेसेज के बीच तीखी बहस हुई. बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में ईशा ने अमृता को थप्पड़ मार दिया.

घटना के बारे में TOI के साथ एक इंटरव्यू में ईशा देओल ने खुलासा किया कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है और उनका मानना ​​​​है कि अमृता पूरी तरह से इसके लायक थीं. बता दें कि अमृता राव ने 2014 में एक प्राइवेट सेरेमनी में अपने प्रेमी बॉयफ्रेंड अनमोल से शादी की. नवंबर 2020 में, उन्होंने अपने बेटे वीर का स्वागत किया. यह कपल कपल ऑफ थिंग्स नाम से एक YouTube चैनल भी चलाता है. फरवरी 2023 में, उन्होंने इसी नाम से एक किताब जारी की.

 NDTV India – Latest 

Related Post