September 28, 2024
शिमला की आग पूरे हिमाचल में फैली? मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर फिर सड़कों पर हिंदू संगठन

शिमला की आग पूरे हिमाचल में फैली? मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर फिर सड़कों पर हिंदू संगठन​

मस्जिद में किए गए अवैध निर्माण को लेकर शिमला के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के कुल 12 जिलों में हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कई जगह पर आम लोग भी शामिल हुए.

मस्जिद में किए गए अवैध निर्माण को लेकर शिमला के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के कुल 12 जिलों में हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कई जगह पर आम लोग भी शामिल हुए.

शिमला में मस्जिद के अंदर हुए अवैध निर्माण का मामला एक बार फिर तूल पकड़ते दिख रहा है. मस्जिद में अवैध निर्माण का मामला शिमला से शुरू होकर अब पूरे हिमाचल प्रदेश में फैलता दिख रहा है.इस मुद्दे पर शनिवार को एक बार फिर हिंदू संगठनों ने सड़क पर प्रदर्शन किया. मस्जिदों में अवैध निर्माण के खिलाफ सिर्फ शिमला समेत राज्य के 12 जिलों में प्रदर्शन किया गया है. हिमाचल देवभूमि संघर्ष समिति का आरोप है कि इस पूरे मुद्दे को लेकर राज्य सरकार का रवैया ठीक नहीं है.

हिमचाल देवभूमि संघर्ष के संयोजक भारत भूषण ने एनडीटीवी के बीडी शर्मा से कहा कि इस पूरे मुद्दे पर सरकार का रुख बहुत नरम रहा है. राज्य सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है. इन मस्जिदों में बीते लंबे से बैगर किसी रोकटोक के अवैध निर्माण हो रहा है. जब हम लोग इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं तो पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लेती है. ये कहीं से भी ठीक नहीं है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.