December 26, 2024
शेयर बाजार की लत: कोकीन से भी गहरी, यहां जानिए निवेशकों की दर्दनाक कहानियां

शेयर बाजार की लत: कोकीन से भी गहरी, यहां जानिए निवेशकों की दर्दनाक कहानियां​

न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में 'गैम्बलर्स अनोनिमस' नाम की एक संस्था है, जो जुआरियों के लिए काम करती है. यहां शेयर बाजार की लत के शिकार लोग अपनी कहानियां साझा करते हैं. एक व्यक्ति ने ऑप्शन्स ट्रेडिंग को 'क्रैक कोकीन' बताया, जबकि दूसरे ने बताया कि उसने कर्ज लेकर शेयर बाजार में पैसे लगाए और लाखों रुपये गंवा दिए.

न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में ‘गैम्बलर्स अनोनिमस’ नाम की एक संस्था है, जो जुआरियों के लिए काम करती है. यहां शेयर बाजार की लत के शिकार लोग अपनी कहानियां साझा करते हैं. एक व्यक्ति ने ऑप्शन्स ट्रेडिंग को ‘क्रैक कोकीन’ बताया, जबकि दूसरे ने बताया कि उसने कर्ज लेकर शेयर बाजार में पैसे लगाए और लाखों रुपये गंवा दिए.

क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा नशा है, जो कोकीन से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है? वह है शेयर बाजार की लत. यह लत आपको रातों-रात अमीर बनने का सपना दिखाती है, लेकिन असल में यह आपको सब कुछ खोने की ओर ले जाती है. यह एक ऐसी दलदल है, जिसमें फंसने के बाद निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है.

कोरोना महामारी के दौरान, जब लोग घर पर थे, तब रॉबिनहुड और वीबुल जैसे कई ट्रेडिंग ऐप्स ने लोगों को रातों-रात अमीर बनने का सपना दिखाया. कुछ ने इसमें पैसे कमाए, लेकिन अधिकतर लोगों ने अपना सब कुछ खो दिया और बर्बादी की ओर चले गए.

न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में ‘गैम्बलर्स अनोनिमस’ नाम की एक संस्था है, जो जुआरियों के लिए काम करती है. यहां शेयर बाजार की लत के शिकार लोग अपनी कहानियां साझा करते हैं. एक व्यक्ति ने ऑप्शन्स ट्रेडिंग को ‘क्रैक कोकीन’ बताया, जबकि दूसरे ने बताया कि उसने कर्ज लेकर शेयर बाजार में पैसे लगाए और लाखों रुपये गंवा दिए. ये लोग मीम स्टॉक्स और वायरल ट्रेड्स के झांसे में आ गए थे. इन ट्रेडिंग ऐप्स ने ट्रेडिंग को इतना आसान बना दिया था कि लोग इसे ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने जितना सहज समझने लगे. डॉक्टरों का कहना है कि यह समस्या और भी गंभीर हो सकती है. लोग रातों-रात अमीर बनने की चाहत में अपनी नींद, शांति, यहां तक कि परिवार को भी जोखिम में डाल रहे हैं.

एक बिजनेसमैन, जो 20 साल तक जुए से दूर था. उसने बिटकॉइन में 100 डॉलर निवेश किए. फिर उसका लालच बढ़ता गया और उसने ईथर और अन्य जोखिम भरे क्रिप्टो कॉइन में पैसे लगाए. जब उसका पोर्टफोलियो 1 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया, तो उसे लगा कि वह चार लैम्बो कारों के बराबर संपत्ति वाला हो गया है. उसने अपने परिवार के लिए फ्लोरिडा में डिज्नी वर्ल्ड के पास एक घर देखने की योजना बनाई. लेकिन कुछ ही महीनों में सब बदल गया. लालच ने उसे अंधा कर दिया.

पेंसिल्वेनिया की जुआ हॉटलाइन, न्यूयॉर्क का सुरक्षित फाउंडेशन और गैम्बलिंग ट्रीटमेंट सेंटर्स जैसे संस्थानों में शेयर बाजार और क्रिप्टो से जुड़े जुए के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. शेयर बाजार में निवेश करना बुरा नहीं है, लेकिन लालच और लत बुरी है. वित्तीय बाजारों में जुआ अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है, क्योंकि लोग इसे निवेश समझते हैं. याद रखें, यह लत आपके दिमाग में खुशी देने वाले केमिकल्स का उत्सर्जन करती है, जो आपको बार-बार ट्रेडिंग करने के लिए प्रेरित करती है. इसलिए, सोच-समझकर निवेश करें, लालच और लत से बचें. अपने परिवार को समय दें और अपनी सेहत का ध्यान रखें.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.