December 20, 2024
शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में उछाल

शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में उछाल​

शेयर बाजार के खुलने के साथ ही निफ्टी में एक बार फिर गिरावट देखी गई और वह 24 हजार से नीचे पहुंच गया है. शेयर बाजार में बीते कई दिनों से गिरावट का दौर जारी देखने को मिल रहा है. लेकिन इन सब के बीच अदाणी समूह के शेयरों में तेजी जारी है.

शेयर बाजार के खुलने के साथ ही निफ्टी में एक बार फिर गिरावट देखी गई और वह 24 हजार से नीचे पहुंच गया है. शेयर बाजार में बीते कई दिनों से गिरावट का दौर जारी देखने को मिल रहा है. लेकिन इन सब के बीच अदाणी समूह के शेयरों में तेजी जारी है.

शेयर बाजार में शुक्रवार को भी गिरावट का दौर जारी रहा लेकिन अदाणी समूह के शेयरों में बाजार के खुलते ही तेजी दिखी. अदाणी एनर्जी में 1.43 फीसदी की, अदाणी इंटरप्राइजेज में 1.29 फीसदी, एनडीटीवी में 1.21 फीसदी , अदाणी ग्रीन एनर्जी में 2.96 फीसदी, अदाणी पावर 2.94 फीसदी, अदाणी टोटल गैस में 1.19 फीसदी, अदाणी विलमार में 0.59 फीसदी, अदाणी पोर्ट 0.61 फीसदी, अंबुजा सीमेंट में 0.30 फीसदी और एसीसीस में 0.19 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. बात अगर निफ्टी की करें तो वो 24 हजार के नीचे पहुंच गया है.

आपको बता दें कि शेयर बाजार शुक्रवार को भी कमजोर बने रहे और एफआईआई तथा भारतीय रुपये में गिरावट के दबाव के कारण सपाट खुले.निफ्टी 50 इंडेक्स महज 9 अंक की बढ़त के साथ 23,960.70 अंक पर सपाट खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.15 फीसदी बढ़कर 79,335.48 अंक पर खुला. विशेषज्ञों के अनुसार यूएस फेड द्वारा दर कटौती साइकिल में अप्रत्याशित कटौती से वैश्विक स्तर पर बाजारों को झटका लगा है. हालांकि, साल के अंत में तेजी की संभावना अभी भी बनी हुई है लेकिन एफपीआई की बिकवाली से बाजार में फिर से तेजी आना मुश्किल हो रहा है.

जानकारों के अनुसार भारतीय बाजार मौजूदा समय में वैश्विक ‘जोखिम-मुक्त’से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस सप्ताह एफपीआई की बिकवाली ने उन प्रयासों को झटका दिया है. कहा जा रहा है कि साल के अंत तक बाजार में एक बार फिर तेजी देखने को मिल सकती है. अभी शेयर बाजार में जो स्थिति है वो बेहद नाजुक मानी जा रही है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.