Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला अब समाप्ति की ओर है. इस बीच संगम जल पर आई नेशनल पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट ने नई चिंता पैदा कर दी है. हालांकि एक्सपर्ट्स पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट से अलग राय रख रहे हैं.
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ का आज (शनिवार, 22 फरवरी) 41वां दिन है. अब तक यहां 60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है. महाकुंभ मेला समाप्त होने में अब मात्र 4 दिन का समय शेष रह गया है. लेकिन जैसे-जैसे मेला समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, श्रद्धालुओं का सैलाब भी उमड़ रहा है. इस बीच बीते दिनों संगम के पानी को लेकर भी सवाल उठे. यह सवाल तब उठा जब नेशनल पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (Central Pollution Control Board) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि संगम जल प्रदूषित हो चुका है.
CPCB रिपोर्ट- संगम जल में फीकल कॉलीफॉर्म की मात्रा काफी ज्यादा
CPCB रिपोर्ट के मुताबिक संगम का पानी नहाने लायक नहीं है, गंगा यमुना का पानी प्रदूषित हो चुका है. संगम जल में फीकल कॉलीफॉर्म (अपशिष्ट जल) की मात्रा काफी बढ़ गई है. फीकल कॉलीफॉर्म का लेवल बढ़ने के कारण CPCB ने संगम जल को स्नान के लिए गुणवत्ता के अनुरूप नहीं माना.
CPCB के फीकल कॉलीफॉर्म की स्वीकार्य सीमा 2500 यूनिट प्रति 100 ML है. लेकिन संगम जल में करोड़ों लोगों के स्नान के बाद यहां पर अपशिष्ट जल की सांद्रता बढ़ी है.
एक्सपर्ट बोले- इस रिपोर्ट में कई पैरामीटर उपलब्ध नहीं
CPCB की इस रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए टीईआर के स्कूल ऑफ एडवांस स्टडीज के प्रोफेसर चंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस रिपोर्ट में कई पैरामीटर उपलब्ध नहीं है. CPCB की रिपोर्ट में काफी कुछ पैरामीटर्स ऐसे हैं जो दिखाए या बताए नहीं गए. हो सकता है उनकी रिपोर्ट में हो, लेकिन जो रिपोर्ट अवेलेबल है उसम वो सारे पैरामीटर्स नहीं हैं. जो सीधे-सीधे यह इंडिकेट करें ये सारा जो फिकल कोलीफॉर्म आ रहा है वो ह्यूमन एक्सक्रीट या वेस्ट की वजह से आ रहा है. इसलिए रिपोर्ट पूरी तरह से सामने आने के बाद ही उस पर सही ढंग से बोल पाना उचित होगा.
जेएनयू के प्रोफेसर बोले- इस तरह की रिपोर्ट के लिए और सैंपल की जरूरत
वहीं जेएनयू के स्कूल ऑफ एनवायरमेंटल साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर अमित शर्मा का कहना है कि इस तरीके की रिपोर्ट के लिए हमें और सैंपल की जरूरत है. मैंने जो पहली नजर में देखा है और जो डाटा अभी पब्लिक फोरम में है, उस रिपोर्ट के आधार पर ये कह देना उचित नहीं होगा. मेरे हिसाब से इस चीज को प्रोस्पेक्टिव करने के लिए हमको और डेटा चाहिए, और सैंपल चाहिए. यह बताना होगा कि डाउन स्ट्रीम में क्या कोई सैंपलिंग हुई है?
एक्सपर्ट ने उठाए सवाल- क्या सैंपलिंग हुई, अप स्ट्रीम में क्या डाटा है
प्रोफेसर अमित शर्मा ने आगे कहा कि अप स्ट्रीम में क्या डाटा है? क्या सैंपलिंग हुई है? कितना फ्लक्स है? जो वाटर छोड़ा जा रहा है, उसका क्या बहाव है? जहां से सैंपलिंग की गई उसकी पोजीशंस क्या है? वो सारी चीजें मिलने के बाद हमारे देश के साइंटिस्ट स्टडी करें तब हम कंक्लूजन बुक कर सकते हैं.
पब्लिक फोरम में उपलब्ध रिपोर्ट में संगम जल में ऑक्सीजन पर्याप्त
एक्सपर्ट ने कहा जो रिपोर्ट पब्लिक फोरम पर आई है, उसमें आप देखेंगे कि डिजॉल ऑक्सीजन काफी हाई है. अगर आप देखेंगे तो प्रति मिलीग्राम डिजॉल ऑक्सीजन 7-10 तक गया हुआ है. साथ ही बीओडी की मात्रा 3 मिलीलीटर के आसपास घूम रहा है. सबसे बड़ी बात है कि अगर आप इस डाटा को एनालिसिस करेंगे तो आप कहेंगे कि यहां पर बीओडी और ऑक्सीजन में पॉजिटिव एसोसिएशन है. ऐसे में एक्सपर्ट ने भी यह माना कि संगम का जल नहाने से आचमन करने लायक है.
यह भी पढ़ें – 13 जनवरी से लेकर 22 फरवरी तक 60 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डूबकी, आज योगी आदित्यनाथ भी पहुंचेंगे संगम
NDTV India – Latest
More Stories
हमारी सोसाइटी में चुनाव है!
वैष्णो देवी से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरी, 17 श्रद्धालु घायल
केंद्र के प्रयासों से देश के सहकारी क्षेत्र को गति मिली है : गृह मंत्री अमित शाह