महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि पीएम मोदी के पद से रिटायर होने नहीं जा रहे हैं. उन्होंने शिवसेना के कद्दावर नेता संजय राउत के दावे पर पलटवार कर किया है.
शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत के पीएम मोदी पर दिए बयान को लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अभी अगले कई सालों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे. संजय राउत ने एक बयान में कहा था कि उम्र को लेकर पार्टी के अघोषित नियम के मुताबिक पीएम को रिटायर हो जाना चाहिए.
राउत ने दावा किया था कि मोदी रविवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को यह संदेश देने गए थे कि वह संन्यास ले रहे हैं. राउत के इस दावे पर फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, ‘अगले चुनाव (2029) में भी हम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे.’
राउत ने दावा किया था कि मोदी का उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से आएगा. इस पर फडणवीस ने कहा, ‘हमारी संस्कृति में, जब पिता जीवित होता है, तो उत्तराधिकार पर बात करना अनुचित माना जाता है. वे जिसकी बात कर रहे हैं मुगल संस्कृति है. अभी उस पर चर्चा करने का समय नहीं आया है.’ नागपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरएसएस के वरिष्ठ नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने भी राउत को बयान को खारिज किया.
NDTV India – Latest
More Stories
April Ekadashi 2025 date : अप्रैल में पड़ने वाली कामदा और वरूथिनी एकादशी की नोट करें तिथि और मुहूर्त
सलमान खान की ईद पार्टी में धरम पाजी की बहू ने लगाए चार चांद, साड़ी पहनकर आई देओल खानदान की छोटी बहू
Maa Kushmanda Devi Aarti in Hindi: कूष्मांडा जय जग सुखदानी…नवरात्रि के चौथे दिन यहां से पढ़कर गाएं मां कूष्मांडा देवी की आरती