Parliament Session: संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर लोकसभा में इस मुद्दे पर आज से दो दिवसीय बहस की शुरुआत होगी. यह माना जा रहा है कि कथित सोनिया गांधी-जॉर्ज सोरोस संबंधों और अन्य मुद्दों पर भाजपा-कांग्रेस के बीच जारी ‘जंग’ को इससे कुछ विराम मिलेगा और सदन सामान्य रूप से कार्य कर सकेगा.
संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर लोकसभा में शुक्रवार को दो दिवसीय बहस शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बहस का जवाब देने वाले हैं. भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर इस दौरान चर्चा होगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संविधान पर बहस की शुरुआत करेंगे. भाजपा और कांग्रेस ने अपने सभी सदस्यों को 13-14 दिसंबर को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. प्रश्नकाल के तुरंत बाद चर्चा शुरू होगी, जो सदन के एजेंडे में भी सूचीबद्ध है. संसद पर हमले की आज बरसी भी है. संसद पर 2001 में आतंकवादी हमला हुआ था. लोकसभा कार्यक्रम के अनुसार, सात मंत्रियों द्वारा अपने विभागों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर कागजात रखे जाएंगे और विभिन्न समितियां भी अपनी रिपोर्ट पेश करेंगी. इसे लेकर दोनों पार्टियों ने गुरुवार को अपनी रणनीति बैठकें कीं. रिपोर्टों के अनुसार, पीएम मोदी ने एक रणनीति बैठक की, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह के अलावा भाजपा प्रमुख जे.पी.नड्डा भी शामिल हुए. गृह मंत्री ने बीजेपी के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ भी बैठक की.
Parliament Session LIVE…
NDTV India – Latest
More Stories
LNMU Result 2024: ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी पार्ट 2 का रिजल्ट सभी स्ट्रीम के लिए घोषित
चाकू की नोक पर फिर से हाथी राम चौधरी, पाताल लोक 2 का पहला पोस्टर आया सामने
”ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का रोज कर लेंगे सुबह 24 मिनट जाप, जीवन में होंगे ये 5 बड़े बदलाव