19 दिसंबर को भी संसद में इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था और उनसे इस्तीफे की मांग की थी. इस दौरान पक्ष प्रतिपक्ष के सांसदों के बीच धक्का मुक्की भी हुई थी. जिसमें दो बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल भी हुए थे. दोनों ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया था.
संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को संसद की गरिमा और मर्यादा बनाए रखने की हिदायत दी. साथ ही स्पीकर ने कहा कि बार-बार परिसर में प्रदर्शन ना करें नहीं तो कार्रवाई करनी पड़ेगी. पहले सभी सांसद वंदे मातरम के लिए खड़े हुए. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं राज्य सभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद कार्यवाही फिर शुरू हुई. जिसके बाद राज्य सभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. बीते दिन संसद में धक्का-मुक्की की वजह से जोरदार हंगामा हुआ. आज भी संसद परिसर में राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन हो रहा है. वहीं विपक्षी दलों की तरफ से भी प्रदर्शन हो रहा है. गुरुवार को संसद में प्रदर्शन के दौरान हुए धक्का-मुक्की में ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी और उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत घायल हो गए थे. इस मुद्दे पर विपक्ष और बीजेपी के सांसद एक-दूसरे को घेरते और आरोप लगाते नजर आएं. इस मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “पूरा देश देख रहा है, उन्होंने राहुल गांधी पर कई मामले लगाए हैं. वे नई एफआईआर लाते हैं और झूठ बोलते हैं…यह उनकी हताशा का स्तर दिखाता है.”
LIVE UPDATES:
NDTV India – Latest
More Stories
बिहार में अपनी विकास योजनाओं पर 27000 करोड़ से ज्यादा का निवेश करेगा अदाणी समूह: प्रणव अदाणी
अदाणी समूह के खिलाफ अमेरिकी विभाग की कार्रवाई में शामिल जज देंगे इस्तीफा
Mysterious Dinga Dinga virus: युगांडा में फैला अजीब वायरस, संक्रमण से नाचने लगते हैं लोग, क्या है डिंगा डिंगा वायरस, लक्षण, कारण और इलाज