इस वीडियो में एक ऐसा बच्चा सड़क पर फिल्म ‘शोले’ के गाने ‘महबूबा-महबूबा’ पर डांस कर रहा है, जो सड़क पर भीख मांग कर अपना गुजारा करता है.
Kid Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर आजकल बच्चों के डांस के वीडियो बहुत वायरल हो रहे हैं. कभी कोई शादी में नाच रहा है, तो कोई घर में रील बनाने के लिए नाच रहा है. कुछ बच्चे ऐसे भी हैं, गली में बजने वाले ढोल-नगाड़ों पर भी खुलकर डांस कर रहे हैं, लेकिन बच्चे के डांस का अब जो वीडियो सामने आया है, वो बाकियों से अलग है. इस वीडियो में एक ऐसा बच्चा सड़क पर फिल्म ‘शोले’ के गाने ‘महबूबा-महबूबा’ पर डांस कर रहा है, जो सड़क पर भीख मांग कर अपना गुजारा करता है. पुअर कंडीशन में सड़क पर नाच रहे इस बच्चे के वीडियो पर लोग भी खूब तालियां बजा रहे हैं.
बच्चे के डांस ने किया धमाका ( Kid Dance Viral Video)
वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे कुछ बच्चे सड़क पर रखे स्पीकर में बज रहे गाने ‘महबूबा-महबूबा’ पर मस्ती भरे अंदाज में नाच रहे हैं. इनमें सबसे अलग पीले रंग के गंदे कपड़ों में नाच रहे 7 से 8 साल के इस बच्चे का स्वैग अलग ही नजर आ रहा है. वहीं, अपनी ही मस्ती में फुल डांस स्टेप कर रहा है और कमाल की बात तो यह भी है कि उसका ध्यान सड़क पर चलते लोगों पर भी है. इस वीडियो के कैप्शन की मानें तो यह वीडियो मध्य प्रदेश के जबलपुर का बताया जा रहा है. इस वीडियो में लोग इस बच्चे के डांस के साथ-साथ इसके चेहरे के एक्सप्रेशन से भी इंप्रेस हो रहे हैं.
देखें Video:
लोग बोले – टैलेंट नहीं छिपता (Kid Dance Video Viral)
बच्चे के इस डांस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘टैलेंट आज भी सड़कों पर नाचता है और किस्मत महलों में राज करती है’. दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘किसी को भी उसके हालत से जज नहीं करना चाहिए’. तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘गरीबी इसके टैलेंट को नहीं छिपा पाई’. एक और लिखता है, ‘टैलेंट सब में होता है, लेकिन मजबूरियों के आगे सब कुछ छोड़ना पड़ता है’. एक अन्य ने लिखा है, ‘गरीब तो सिर्फ कपड़े और चेहरे से लग रहा है, अंदर से तो यह बहुत अमीर दिख रहा है’. इस वीडियो पर 3.50 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और लोग ऐसे ही इस बच्चे के टैलेंट की दाद दे रहे हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
दिशा पाटनी की बहन ने बचाई छोटी सी बच्ची की जान, खंडहर में फेंक कर चले गए थे मां-बाप!
UP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: आज आ सकता है यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
कर्नाटक के पूर्व DG ओम प्रकाश का उनके घर पर मर्डर, खून से लथपथ मिली लाश, मचा हड़कंप