सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर होली के दिन एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उनका वीडियो था और लिखा था, ‘रंग से ना डरें…….रंग बदलने वालों से डरें…!!’
सपना चौधरी एक ऐसा नाम हैं जिन्हें उनके डांस और अंदाज के लिए पहचाना जाता है. 14 मार्च को होली थी, और होली की ठिठोली और मस्ती से सपना चौधरी भी कैसे दूर रहतीं. हरियाणा की डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर होली की कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए हैं. वह अबीर-गुलाल से होली खेलती नजर आ रही हैं. इन फोटो और वीडियो में वह रंग से सराबोर हैं. खास बात यह है कि इनके साथ ही उन्होंने फैन्स को मैसेज भी दिया है.
सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर होली के दिन एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उनका वीडियो था और लिखा था, ‘रंग से ना डरें…….रंग बदलने वालों से डरें…!!’ यही नहीं, सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो भी शेयर की थीं और लिखा था कि रंगों सा ये जहां, खो गए हम कहां…..! सपना चौधरी की इन पोस्ट को फैन्स का बहुत प्यार मिला और उन्होंने इन पर खूब कमेंट भी किए.
सपना चौधरी का जन्म 25 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. बचपन में ही उनके पिता की मृत्यु हो गई, जिसके बाद परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई. मात्र 12 साल की उम्र में सपना ने स्टेज पर डांस शुरू किया ताकि घर का खर्च चल सके. उनकी मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें हरियाणा की डांसिंग क्वीन बना दिया.
सपना को असली पहचान उनके गाने तेरी आंख्या का यो काजल से मिली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सपना चौधरी ने इसके बाद बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया, जिसने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाया. सपना चौधरी ने नानू की जानू और वीरे की वेडिंग जैसी फिल्मों में भी स्पेशल सॉन्ग किए.
NDTV India – Latest
More Stories
आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट है ‘महाभारत’, बताया किस किरदार को निभाना हैं चाहते, बोले- उस किरदार से बहुत प्रभावित हूं…
Gujarat Board 10th Result 2025: गुजरात बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 83.08% छात्र पास, डायरेक्ट लिंक
अमिताभ बच्चन को 18 साल पहले डायरेक्टर ने गिफ्ट की थी महंगी कार, जया बच्चन ने दी बिग बी को चेतावनी, बोलीं- तुम एक हफ्ते से ज्यादा…